Bigg Boss 19: कब है बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर? कहां देख सकेंगे ये शो...
बिग बॉस के सीजन 19 का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस शो का धमाकेदार प्रीमियर होने वाला है.
जानते हैं इसे कब और कहां देख सकेंगे.
इस साल, ‘बिग बॉस 19’ के फॉर्मेट में बदलाव किया गया है. जहां हर साल बिग बॉस का प्रीमियर जियो हॉटस्टार और टीवी पर एक साथ होता था
वहीं इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म का पलड़ा भारी है क्योंकि हर एपिसोड जियो हॉटस्टार पर डेढ़ घंटे पहले टेलीकास्ट होगा.
– इसी के साथ बता दें कि ये शो जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे से टेलीकास्ट होगा. बाद में ये कलर्स टीवी पर रात 10:30 से आएगा.
इसलिए, जो भी फैंस इसे प्रीमियर होते ही देखना चाहते हैं, वे जियो हॉटस्टार का ऑप्शन चुन सकते हैं.
– जबकि कलर्स टीवी के एक्सपीरियंस को पसंद करने वाले दर्शक कलर्स टीवी पर हर दिन नए एपिसोड देख सकते हैं.
Govinda Affairs: 30 साल की मराठी एक्ट्रेस से चल रहा है गोविंदा का अफेयर
Learn more