एक्ट्रेस डेजी शाह (Daisy Shah) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात किया है. एक्ट्रेस ने अपने टॉक्सिक रिलेशनशिप पर खुलकर बात करते हुए बताया किस तरह की परेशानियों का उनको सामना करना पड़ है.

पहले रिश्ते से खुश नहीं थीं डेजी शाह
बता दें कि डेजी शाह (Daisy Shah) ने अपने एक इंटरव्यू में अपने टॉक्सिक रिलेशनशिप पर बात करते हुए कहा- ‘पहले रिश्ते में चार साल तक मैंने शादी के बारे में सोचा भी नहीं था. लेकिन यह बहुत मुश्किल था और सातवें साल तक मुझे एहसास हो गया था कि मैं खुश नहीं हूं.’
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
इस बातचीत में डेजी शाह (Daisy Shah) ने आगे कहा, ‘दूसरे रिलेशनशिप के दौरान मुझसे पूछा जाता था कि मैं कहां जा रही हूं और पुरुषों के साथ क्यों काम कर रही हूं. सबसे अच्छी या खराब बात यह है कि वह भी उसी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता है. एक बार हम एक पार्टी में थे और किसी ने पीछे से मेरा हाथ खींचकर मुझे डांस करने के लिए कहा. आप इस पर गुस्सा नहीं कर सकते. जब उसके साथ भी यही हुआ, तो उसने कहा कि मुझे समझदारी दिखानी चाहिए थी. अपने आस-पास के रिश्तों को देखते हुए, उन्हें अभी शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.’
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
डेजी शाह का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो डेजी शाह (Daisy Shah) ने अपने करियर की शुरुआत एक सहायक कोरियोग्राफर के रूप में किया था. फिर उन्होंने 2011 में कन्नड़ फिल्म ‘भद्रा’ से मुख्य भूमिका के रूप में शुरुआत किया. साल 2014 में उनको सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से बड़ा ब्रेक मिला. डेजी शाह को आखिरी बार 2024 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘रेड रूम’ में देखा गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक