Red Magic 10 Pro को पिछले साल दिसंबर में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था. अब ZTE का सब-ब्रांड Nubia अपने नए गेमिंग फोन पर काम कर रहा है. ऑफिशियल ऐलान से पहले ही यह फोन Geekbench डेटाबेस में देखा गया है. इसके मॉडल नंबर को Nubia NX809J के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, नया Red Magic 11 Pro Qualcomm के आने वाले Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. इसके अलावा फोन Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम और 16GB RAM सपोर्ट करेगा.
Also Read This: 52-वीक हाई से 32% नीचे! क्या यह स्टॉक खरीदने का सही मौका है या आएगा लंबा कंसोलिडेशन ?

Red Magic 10 Pro
Geekbench स्कोर से खुली जानकारी (Red Magic 10 Pro)
Geekbench लिस्टिंग में Nubia NX809J फोन को आठ-कोर CPU और ‘canoe’ मदरबोर्ड कोडनेम के साथ दिखाया गया है. इसमें दो कोर 4.19 GHz और बाकी छह कोर 3.63 GHz पर काम करेंगे. ये आंकड़े Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर की ओर इशारा करते हैं. फोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 3,309 और मल्टी-कोर टेस्ट में 10,742 पॉइंट्स हासिल किए.
लिस्टिंग में यह भी दिखा कि फोन में 14.87GB मेमोरी है और यह Android 16 पर काम करेगा.
Also Read This: ब्लॉक डील के बाद उछला Apollo Hospitals का स्टॉक! क्या ऑल टाइम हाई से बिकवाली का बढ़ेगा दबाव?
Red Magic 10 Pro की याद दिलाती कीमत और फीचर्स
रेड मैजिक 11 प्रो से उम्मीद की जा रही है कि यह अपने पिछले मॉडल 10 Pro से अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आएगा. रेड मैजिक 11 प्रो दिसंबर 2024 में लॉन्च हुआ था और इसकी शुरुआती कीमत चीन में $649 (लगभग 55,000 रुपये) थी.
Red Magic 10 Pro में 6.8-इंच का 1.5K BOE Q9+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर चलता है और 24GB RAM और 1TB स्टोरेज तक सपोर्ट करता है. कैमरा फीचर्स में 50MP मेन सेंसर और 16MP अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा शामिल हैं. 6,500mAh बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Also Read This: FPI और इंस्टीट्यूशनल ट्रेडिंग के नाम पर बड़ा खेल! SEBI ने खोले 5 झूठे दावों के राज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें