इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा से लुटेरी दुल्हन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां जालसाजी युवती ने हनी ट्रैप का शिकार कर 2 युवकों को इश्क के जाल में फंसाया। फिर उन्हें 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का चूना लगाया। पुलिस ने ठग दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चार साल पहले हनी ट्रैप का जाल बिछाकर की दोस्ती
मामला, खंडवा के निवासी एहतेशाम खान से जुड़ा हुआ है। युवक की शिकायत पर मोघट रोड पुलिस ने उसकी पत्नी -निकहत हाशमी के खिलाफ अवैध वसूली और धमकाने का केस दर्ज किया है। युवक ने बताया कि चार साल पहले उससे हनी ट्रैप का जाल बिछाकर दोस्ती की। फिर 2021 में शादी कर ली। शादी के 17 दिन तक वह घर में रही। अलग-अलग बहाने से उससे लाखों रुपये ठगे। 18वें दिन निकहत घर में रखे सोने-चांदी के गहने व रुपए समेत साढ़े 7 लाख का माल बटोर कर फरार हो गई।
कोलकाता के ज्वेलरी व्यापारी को किया टारगेट
एहतेशाम ने बताया कि इसके बाद महिला ने कोलकाता के ज्वेलरी व्यापारी को टारगेट किया। उसने पहले उर्वशी अग्रवाल के नाम से व्यापारी से दोस्ती की इसके बाद नरगिस बनकर उससे शादी की। शादी के दो माह बाद लड़की व्यापारी युवक से करोड़ रुपए वसूलकर कोलकाता से भी गायब हो गई। लड़की के पास दो नाम के फर्जी आधार कार्ड व मतदाता परिचय पत्र भी थे।
भाई-बहनों की पढ़ाई के नाम पर ले लिए 22 लाख रुपए
पीड़ित एहतेशाम ने बताया एक दोस्त के माध्यम से लड़की से इंदौर में मुलाकात हुई थी। उसने अपना नाम निकहत बताया था। निकहत इंदौर में अपार्टमेंट में किराए से रहती थी। उसने कभी मां के इलाज के नाम पर तो कभी भाई-बहनों की पढ़ाई के नाम पर मुझसे 22 लाख रुपए ले लिए। फिर शादी के 17 दिन तक वह घर पर रही। 18 वें दिन वह घर से 5 लाख गहने व ढाई लाख नगद लेकर चली गईं। इसके बाद कोलकाता के लड़के को ठगा है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
खंडवा निवासी एहतेशाम की शिकायत पर खंडवा के मोघट रोड थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं कोलकाता के युवक के भी कथन पुलिस ने लिए हैं। खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया की एहतेशाम की शिकायत पर पत्नी निकहत के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
तीन करोड़ रुपये का फ्रॉड
कोलकाता के युवक ने भी अपने बयान में बताया कि उसके साथ भी ठगी की गई है। उससे दो से तीन करोड़ रुपये का फ्रॉड किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, महिला आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। इस मामले में जल्द महिला को गिरफ्तार किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें