अलीगढ़. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां बाइकों के बीच टक्कर हुई. टक्कर के बाद एक बाइक कार से जा भिड़ी. हादसे के बाद बाइक और कार में आग लग गई. देखते ही देखते दोनों वाहन जलने लगे. वहीं घटना में 2 बाइक सवार घायल हुए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- मौत के बाद जागे ब्रजेश पाठक! झोले में नवजात का शव लेकर DM ऑफिस पहुंचा था पिता, अब डिप्टी सीएम ने अस्पताल को कराया सील

बता दें कि घटना अतरौली के पालीमुकीमपुर रोड पर उस वक्त घटी, जब एक बाइक सवार ने दूसरे बाइक सवार को ओवरटेक करने की कोशिश की. इस दौरान दोनों बाइकों के बीच टक्कर हो गई. जिसके बाद एक बाइक पूर्व प्रधान की स्कार्पियाे कार से जा भिड़ी. घटना के बाद बाइक का पेट्रोल बहने लगा, जिससे आग लग गई. घटना होता देख लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- ‘आपके जैसे बहुत विधायक देखे हैं’… MLA बेदी राम और डॉक्टर के बीच तीखी बहस, VIDEO में देखें आखिर क्यों भिड़ गए दोनों

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की टीम ने दोनों वाहनों में लगी आग को तत्काल बुझाया. वहीं पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी भिजवाया. जहां से दोनों को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.