Tilak Verma: वनडे फॉर्मेट में पिछले करीब 15 साल से टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर विराट कोहली बैटिंग करते आ रहे हैं. जब वो संन्यास ले लेंगे तो उनकी जगह कौन लेगा? इस पोजीशन के लिए फिलहाल जिस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे है आइए उसके बारे में डिटेल में जानते हैं.
Tilak Verma: इस वक्त विराट कोहली चर्चा में हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह उनका वनडे करियर सवालों के घेरे में हैं. टी20 और टेस्ट को अलविदा कह चुके रोहित-विराट को लेकर खबरें हैं कि यह दोनों शायद वनडे विश्व कप 2027 तक ना खेल पाएं, क्योंकि टीम प्रबंधन 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए नए खिलाड़ियों का पूल तैयार करने में जुटा है. माना ये जा रहा है कि अक्टूबर में होने वाला ऑस्ट्रेलिया दौरा रोहित-विराट के करियर की आखिरी टूर हो सकता है, हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. मान लीजिए अगर ये दोनों दिग्गज वनडे से भी रिटायरमेंट लेते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा? रोहित के विकल्प के तौर पर यशस्वी जायसवाल रेडी हैं, जबकि कोहली की जगह कौन लेगा?
रोहित की जगह लेने के लिए बाएं हाथ के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल तैयार हैं. वो शुभमन गिल के लिए वनडे में पारी का आगाज करते नजर आएंगे. वहीं नंबर 3 पर कोहली की जगह कौन लेगा? ये सवाल बना हुआ है. यह एक ऐसी पोजीशन है, जिस पर काफी जिम्मेदारी होती है. इस नंबर के बैटर को ना सिर्फ पारी बुनना होता है बल्कि कभी-कभी तेजी से रन बनाना होता है. जब टीम बिखरती है तो नंबर 3 का बैटर ही उसे संभालता है.
नंबर-3 पर कौन आएगा?
विराट कोहली के वनडे रिटायरमेंट के बाद भारत के लिए नंबर-3 की जगह पर कौन बल्लेबाजी करेगा? यह अब बड़ा सवाल बन गया है. मौजूदा एकदिवसीय टीम में श्रेयस अय्यर हैं, जो चौथे नंबर पर खेलते हैं. 5वें नंबर पर केएल राहुल आते हैं और छठे पर हार्दिक पांड्या हैं, इनकी पोजीशन फिक्स है, ऐसे में कोहली की जगह जिस बैटर का दावा सबसे ज्यादा मजबूत नजर आता है वो कोई और नहीं बल्कि तिलक वर्मा हैं, जो आईपीएल में पहचान बनकर टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं.
तिलक वर्मा क्यों हैं मजबूत दावेदार?
नंबर-3 की रेस में सबसे बड़ा नाम तिलक वर्मा का है. इसकी कोई एक वजह नहीं है. ऐसे कई क्वालिटी हैं, जो इस युवा बल्लेबाज को विराट कोहली की जगह के लिए दावेदार बनाती हैं. बाएं हाथ के तिलक वर्मा के पास पास बेहतरीन शॉट्स खेलने की क्षमता है. वे तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के खिलाफ उनका आत्मविश्वास उन्हें एक खतरनाक विकल्प बनाता है. तिलक क्रीज पर टिककर खेलते हैं, जिसकी नंबर 3 के बैटर को जरूरत होती है. तिलक बॉलिंग भी करते हैं, इससे आपको वो एक स्पिनर का विकल्प भी दे सकते हैं.
टी20 में दिखा चुके हैं जलवा
तिलक वर्मा का टी20 रिकॉर्ड प्रभावशाली है. उन्होंने अब तक भारत के लिए 25 मैचों में 49.93 की औसत और 155 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 749 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में अब तक उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन 4 मैचों में उन्होंने एक अर्धशतक समेत 68 रन बनाए हैं. अगर इस खिलाड़ी को वनडे में भी मौके मिले तो भारत को एक नया स्टार मिल सकता है. तिलक के पास बड़ा खिलाड़ी बनने की क्षमता है.
आखिरी बार भारत के लिए कब वनडे मैच खेले थे तिलक वर्मा?
आखिरी बार तिलक वर्मा भारत के लिए दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेले थे. इस खिलाड़ी का स्टाइल और स्वभाव उन्हें खास बैटर बनाता है. 50 ओवरों के फॉर्मेट में वो नंबर 3 पर आकर मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H