गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। गौरेला के जोगीसार इलाके में बीती रात एक जंगली सियार ने अचानक गांव की रिहायसी बस्ती में घुसकर हड़कंप मचा दिया। सियार ने एक के बाद एक ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में पुरुष, महिला और बच्चे शामिल हैं। इस हमले से ग्रामीण दहशत में हैं।


सियार के हमले की जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा, लेकिन सियार जंगल की ओर लौट गया। घायलों को तत्काल निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्राथमिक उपचार के बाद कुछ को छुट्टी भी दे दी गई है।

ग्रामीणों का मानना है कि सियार पागल हो गया है और रात का फायदा उठाकर गांव की बस्ती में पहुंचता है। ग्रामीण कुछ समझ पाते उससे पहले ही सियार ने उनपर हमला कर दिया। गांव के ही रहने वाले एक युवक पर तो सियार ने घर के अंदर सोते हुए भी हमला किया। फिलहाल, जिला अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें