शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। क्राइम ब्रांच ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मेडिकल की आड़ में गोरखधंधा कर रहे थे।

क्राइम ब्रांच ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचने वाली मेडिकल दुकान को सील कर दिया है। 510 नाइट्रावेट-10 की गोलियां बरामद हुई हैं। जिसकी कीमत 25 हजार रुपए है। 

आरोपी अनस और विशाल के खिलाफ पहले से दर्जनों मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों पर आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट और मारपीट के मामले दर्ज हैं। 

बताया जा रहा है कि अनस और विशाल की भोपाल जेल में मुलाकात हुई थी। जेल से छूटने के बाद उन्होंने सक्रिय होकर नशीली दवाओं की तस्करी शुरू कर दी। आरोपी सस्ते में दवाइयां खरीदकर महंगे दामों पर बेचते थे। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि इससे पहले भी 130 पेटी कोरेक्स पकड़ी गई थी। जिसे दमोह में नष्ट किया गया था। क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट और मेडिकल मालिक पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। मोहन सरकार ने नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चला रखा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H