मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) पर शुक्रवार (22 अगस्त) तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. कुशीनगर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22537) के एसी कोच बीटू के बाथरूम में कूड़ेदान के अंदर एक बच्चे का शव मिला है. घटना की खबर से ट्रेन में मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक, 23 अगस्त 2025 को रात 1:05 बजे LTT कुशी नगर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22537 प्लेटफार्म नंबर 4 पर पहुंची थी. यह ट्रेन यहीं से रिटर्न होकर काशी एक्सप्रेस (15017) बनकर आगे रवाना होती है. तभी AC कोच B2 ट्रेन की सफाई के दौरान सफाई प्रभारी की नजर बाथरूम में पड़ी और वहां कूड़ेदान के भीतर मासूम का शव दिखाई दिया. जब लोगों ने इसे देखा तो वे सन्न रह गए. तुरंत इस मामले की जानकारी रेलवे पुलिस व प्रशासन को दी गई.
हर पहलू से हो रही जांच
तुरंत इसकी सूचना रात 1:50 बजे स्टेशन प्रबंधक को दी गई. इसके बाद रेलवे प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल जांच शुरू हो चुकी है और घटना से जुड़े हर पहलू को खंगाला जा रहा है. रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि पूरी विस्तृत रिपोर्ट जल्द भेजी जाएगी.
शुरूआती जांच में सामने आई यह बात
शुरुआती जांच में पता चला कि बच्चे को पहले कहीं से किडनैप किया गया था. जांच में पता चला है कि, बच्चे का अपहरण उसके ही रिश्तेदार ने किया था. पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है. शुरुआती सुरागों से यह पता चला है कि बच्चे का मौसेरे भाई इस किडनैप में शामिल था. पुलिस ने घटनास्थल पर संबंधित लोगों के बयान दर्ज कर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अपहरण और हत्या के दोनों पहलुओं पर पूरी जांच की जा रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक