Rajasthan News: राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी पंचायतीराज चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर वोटर लिस्ट अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। आयोग के शेड्यूल के अनुसार, 29 अक्टूबर तक वोटर लिस्ट का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद नवंबर-दिसंबर 2025 में पंचायत चुनाव कराए जाने की संभावना है।
आयोग ने अपने पत्र में बताया कि 6,759 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल जनवरी 2025 में और 704 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल मार्च 2025 में समाप्त हो रहा है। इसके अलावा, 3,847 ग्राम पंचायतों का पांच साल का कार्यकाल सितंबर-अक्टूबर 2025 में पूरा होगा, जिनके लिए आम चुनाव कराए जाएंगे।

आयोग ने हाई कोर्ट में दायर एक याचिका और उस पर कोर्ट की टिप्पणी का भी उल्लेख किया, जिसमें पांच साल के भीतर चुनाव कराने की बात कही गई है। आयोग ने स्पष्ट किया कि समय-समय पर उपचुनावों के लिए वोटर लिस्ट अपडेट की जाती रही है, लेकिन इस बार पूर्ण शेड्यूल के तहत तीन प्रकार की वोटर लिस्ट तैयार की जाएंगी। इनमें ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड, पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र और जिला परिषद के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की वोटर लिस्ट शामिल हैं।
वोटर लिस्ट को वार्ड स्तर पर बांटा जाएगा
आयोग ने निर्देश दिए हैं कि विधानसभा की वोटर लिस्ट के डेटाबेस के आधार पर पंचायत चुनाव के लिए वार्ड-वार फोटोयुक्त वोटर लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके लिए आयोग द्वारा नियुक्त स्टेट लेवल एजेंसी के सॉफ्टवेयर का उपयोग होगा। नई अपडेटेड लिस्ट को ग्राम पंचायत के वार्डों के आधार पर बांटा जाएगा, जिसमें निर्वाचन रजिस्ट्रेशन ऑफिसर स्तर की सूचनाओं का उपयोग होगा।
पढ़ें ये खबरें
- हाईकोर्ट ने एनटीपीसी सीपत के खिलाफ जनहित याचिका खारिज की, याचिकाकर्ता पर लगाया 50 हजार रुपये का जुर्माना और सुरक्षा निधि भी जब्त
- कांग्रेस की OBC एडवाइजरी कमेटी गठित: उत्तर से 3 नाम , लखनऊ के प्रो. रविकांत बनाए गए सदस्य
- वॉक पर निकला टाइगर: राहगीरों की थम गई सांसे, देखें Video
- चलती ट्रेन से पटरी पर गिरा मिलिट्री का जवान, ऊपर से गुजर गई 4 ट्रेन, फिर हुआ चमत्कार
- पूर्व सांसद उमाकांत यादव को इलाहाबाद HC से राहत, जमानत पर रिहा करने का आदेश