लक्षिका साहू, रायपुर.पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर साल की तरह इस साल भी तीजा-पोरा का पारंपरिक त्यौहार एक विशेष आयोजन के साथ उत्सव की तरह मनाया. रायपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां छत्तीसगढ़ी लोक गायक पद्मश्री ममता चंद्राकर, सुनील सोनी, हिरेश सिन्हा, जितेश्वरी सिन्हा, आरू साहू जैसे कलाकारों ने प्रस्तुति दी. पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों ने नृत्य किया, कार्यक्रम स्थल में झूले लगाये गए, सेल्फी पॉइंट रखा गया और छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लोगों ने स्वाद लिया.

इसे भी पढ़ें : ऑनलाइन गेमिंग पर बैन लगते ही महादेव सट्टा एप के सरगना घबराए, गिरफ्तारी वारंट कैंसिल करने ईडी स्पेशल कोर्ट में लगाया आवेदन…

तेजा-पोरा का उत्सव महज कोई उत्सव नहीं रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि भूपेश बघेल के जन्मदिन का कार्यक्रम उस वक्त शक्ति प्रदर्शन में तब्दील हो गया, जब बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और उनके समर्थक वहां पहुंचे. तेज बारिश में बड़ी संख्या में दिग्गज नेता और बघेल के समर्थक उन्हें बधाई देने पहुंचे. इनमें कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक भी शामिल रही.

कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, पूर्व मंत्री शिव डहरिया, अमरजीत भगत, पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया सहित विधायक, पूर्व सांसद, कांग्रेस के पदाधिकारी पहुंचे. कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने संदेश दिया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को दिशा देने वाले कोई नेता है तो वो भूपेश बघेल हैं. पूर्व मंत्री रवीन्द्र चौबे ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल को डराने और दबाने की भरपूर कोशिश की जा रही है लेकिन बघेल न तो डरने वाले है और न ही दबने वाले हैं. लगातार तेज बारिश के बाद भी कार्यक्रम में लोगों की मौजूदगी बड़े स्तर पर थी. कई समर्थकों ने भूपेश बघेल के नाम और तस्वीर के साथ बधाई देते टी-शर्ट भी पहनी. वहीं छत्तीसगढ़ी गीतों के धुन में बघेल संग लोग झूमते नजर आए.

मिल-जुलकर मनाना चाहिए तीजा-पोरा तिहार : पूर्व CM बघेल

तीजा-पोरा त्यौहार को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, हर साल की तरह इस साल भी तीजा-पोरा पर्व पर आयोजन किया गया है. बेटियां-बहुएं मायके जाकर आज के दिन सुख समृद्धि की कामना करती है, बच्चे मिट्टी के खिलौनों से खेलते है. ये सबका त्यौहार है. सभी को मिल जुलकर मनाना चाहिए. आज इंद्रदेव भी प्रसन्न है, जब से कार्यक्रम शुरू हुआ है तब से बारिश हो रही है, लेकिन लोगों में उत्साह भरपूर है.

छत्तीसगढ़ की संस्कृति को चुनौती दे रही कांग्रेस -बीजेपी

कांग्रेस के आयोजन को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ऐसा कह रहे हैं, जैसे त्योहारों का आविष्कार कांग्रेस ने किया है. जब कांग्रेस नहीं थी. तब से दादा-परदादा त्यौहार मना रहे है. यह सारे त्यौहार हमारे संस्कृति का हिस्सा है .कांग्रेस छत्तीसगढ़ की संस्कृति को चुनौती दे रहे. ये साबित करने की कोशिश कर रही है कि त्यौहारों का अविष्कार उन्होंने किया. लेकिन जनता ने इस बात की भी जानकारी दे दिया है.