अनमोल मिश्रा, सतना। शहर में एमपी ऑनलाइन केंद्र पर आय प्रमाण पत्र बनाने में गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। कोठी तहसील के पवैया गांव की मंजूषा गौतम ने सतना के उतैली स्थित आकाश कुशवाहा के एमपी ऑनलाइन केंद्र से आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था। उनके शपथ पत्र में वार्षिक आय 45 हजार रुपए दिखाया गया था। लेकिन केंद्र संचालक ने इसे घटाकर मात्र 3 रूपए दर्ज कर आवेदन तहसीलदार को भेज दिया।

क्लासरूम में सोते मिले शिक्षक: बैग को तकिया बनाकर फरमा रहे थे आराम, Video वायरल  

तहसीलदार सौरभ द्विवेदी ने दस्तावेजों की जांच के दौरान गड़बड़ी को पकडा और आवेदन को निरस्त करते हुए मामले की जानकारी कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस को दी। कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित एमपी ऑनलाइन केंद्र को तत्काल सील कर दिया गया। केंद्र सतना शहर में था, लिहाजा तहसीलदार ने मामले की जानकारी एसडीएम राहुल सिलाडिया को दी।

शादी के बाद दुल्हन दिखाती थी असली रंग: कभी निकहत तो कभी उर्वशी बन 2 लड़कों को फंसाया, फिर ठग लिए 3 करोड़ रुपए

इसके बाद एसडीएम, तहसीलदार सौरभ द्विवेदी और एमपी ऑनलाइन मैनेजर महेंद्र चौरसिया उतैली पहुंचे। यह एमपी ऑनलाइन सेंटर आकाश स्टेशनरी में संचालित था। जिसे सील कर दिया गया। एसडीएम ने केंद्र के इससे पहले जारी सभी आवेदनों की जांच के निर्देश दिए हैं। दोषी पाने पर केंद्र की एमपी ऑनलाइन आईडी निरस्त करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। कलेक्टर ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H