बिजनौर. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बीएसएफ में तैनात जवान ने डेढ़ साल के बेटे को गोद में लेकर गंगा नदी में छलांग लगा दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंचकर तलाश में जुट गई है. फिलहाल बच्चे और जवान की बॉडी बरामद नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें- ‘सपा और अखिलेश यादव होंगे मेरी मौत के जिम्मेदार’, विधायक पूजा ने लेटर के जरिए किया दावा, जानिए सपा सुप्रीमो को पत्र के जरिए क्या कहा?
बता दें कि पूरा मामला नजीबाबाद के वेदविहार कॉलोनी का है. जहां रहने वाले राहुल बीएसएफ में तैनात थे. राहुल ने 5 साल पहले लव मैरिज की थी. शादी के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था. दोनों का एक बेटा भी हुआ. हाल फिलहाल में राहुल का अपनी बीवी से किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था. इसी वजह से बीते दिन 19 अगस्त को गंगा नदी में कूदकर जान दे दी थी.
इसे भी पढ़ें- मौत के बाद जागे ब्रजेश पाठक! झोले में नवजात का शव लेकर DM ऑफिस पहुंचा था पिता, अब डिप्टी सीएम ने अस्पताल को कराया सील
पत्नी की मौत के बाद राहुल काफी परेशान चल रहा था. साथ ही घरेलू मनमुटाव का भी सामना कर रहा था. इन्हीं चीजों से तंग आकर वह अपने डेढ़ साल के बेटे को लेकर गंगा नदी में कूद गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस बॉडी खोजने की कोशिश कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें