लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना विभूतिखंड क्षेत्र में एक विवादित घटना सामने आई है जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी और एक बुजुर्ग ऑटो चालक के बीच हाथापाई हो रही है। इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना को लेकर दोनों पक्षों में पैसा देने को लेकर आपसी विवाद हुआ।
परिस्थितियां अभी स्पष्ट नहीं है
वायरल वीडियो में ऑटो चालक यह कहते हुए नजर आ रहा है कि हमारा पैसा दो, बिना पइसा दिए नहीं जाने दूंगा… ये रोज आती और भाग जाती है। इसके बाद महिला पुलिसकर्मी और दोनों के बीच जमकर कहासुनी होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला पुलिसकर्मी कभी-कभी ऑटो में बैठती हैं और किराया देने के दौरान कुछ वाद-विवाद हुआ।
READ MORE: जौनपुर में खूनी खेल: युवक की सिर कुचलकर हत्या, छत में पड़ा मिला शव
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पक्षों से बयान लिए जा रहे हैं। विभूति खंड थाना प्रभारी ने कहा कि घटना में किसी को चोट नहीं आई है। इस पूरे मामले को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है लेकिन हम यह पता लगाने की कोशिश में है कि ये महिला होमगार्ड कहां तैनात है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही कोई निष्कर्ष निकाला जाएगा।
देखें वीडियो:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें