अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में लोकायुक्त ने फ़िल्मी अंदाज में कार्रवाई की। टीम ने शनि मंदिर के पास रोजगार सहायक को 11 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीएम आवास योजना की किस्त के एवज में पैसों की मांग की थी।

दरअसल, फरियादी राजेश दांडी ने शिकायत कि कि उसके भाई ने पीएम आवास योजना के लिए आवेदन दिया था। इसकी पहली किश्त खाते में आ गई थी। जब दूसरी किश्त के लिए गया तो आगर जिले के सुसनेर जनपद के कंवरा खेड़ी गांव के रोजगार सहायक भगवान सिंह सोधिया ने उनसे 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।

फरियादी ने 4 हजार रुपए सहायक सचिव को दे दिए। जिसके बाद उज्जैन लोकायुक्त कार्यालय में एसपी से इसकी शिकायत कर दी। शिकायत सही पाई जाने पर ट्रैप दल का गठन किया गया। दूसरी किश्त के लिए आरोपी ने फरियादी को उज्जैन के त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर के पास बुलाया। 

आरोपी शनिचरी अमावस्या पर स्नान करने आया हुआ था। इस दौरान जैसे ही फरियादी ने सहायक सचिव को रिश्वत दी, लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने डीएसपी दिनेश पटेल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H