ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र से एक भयानक मामला सामने आया है, यहां दहेज के लालच में एक बहू के साथ कुछ ऐसा किया गया, की जिसे जान आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, दादरी के रूपबास की रहने वाली निक्की और उसकी बहन की शादी साल 2016 में सिरसा गांव के रहने वाले विपिन और उसके भाई के साथ हुई थी. दोनों बहनों की शादी एक घर में होने से घरवाले भी काफी खुश थे. हालांकि शादी के कुछ सालों के बाद निक्की और विपिन में लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया.
शराब पीकर पति करता था मारपीट
शादी में मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार खर्च किया था. लेकिन ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं था. वे निक्की को दहेज के लिए लगातार परेशान करते थे. ससुराल वालों ने 35 लाख रुपये की मांग की थी. दहेज की रकम ने मिलने पर विपिन और उसकी मां, निक्की के साथ अक्सर मारपीट करते थे. विपिन शराब पीने का आदी था. अक्सर शराब पीकर घर आता था और निक्की के साथ मारपीट करता था. निक्की मारपीट का विरोध करती तो दोनों मां-बेटे मिलकर उसे मारते थे.
बहू पर लगा दी आग
परिजनों का आरोप है कि कई बार पंचायत कर समझौता करने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी बाज नहीं आए. निक्की और उसकी बड़ी बहन कंचन, जिसकी शादी भी इसी परिवार में हुई थी, दोनों को अक्सर प्रताड़ित किया जाता था. कंचन ने बताया कि बीते गुरुवार को उसके सामने ही आरोपियों ने उसकी बहन निक्की को बुरी तरह पीटा और गले पर हमला किया. जब वह बेहोश हो गई तो उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई.
वीडियो हुआ viral
पड़ोसियों की मदद से किसी तरह निक्की को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इस पूरे मामले में एक और बड़ा खुलासा तब हुआ जब मृतका के बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में मासूम बेटा साफ-साफ कहता नजर आ रहा है कि ‘पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाकर मारा’ इस बयान ने मामले को और गंभीर बना दिया है. परिजनों ने निक्की की मौत के बाद कासना थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की.
मामले की जांच जारी
वीडियो देखते ही घरवाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने निक्की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच-पड़ताल में जुटी है.
इस पूरे मामले में पीड़ित परिवार का कहना है कि मृतका निक्की की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव निवासी विपिन से हुई थी. शादी में स्कॉर्पियो कार समेत पर्याप्त दहेज दिया गया था. इसके बावजूद शादी के बाद से ही पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर लगातार 35 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे. पीड़ित परिवार ने उनकी मांग पूरी करने के लिए एक और कार भी दी, लेकिन मारपीट और प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा और आखिरी में हमारी बेटी को जलाकर मार दिया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक