चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में बेख़ौफ़ बदमाशों ने सुरक्षा इंतजामों को तार-तार कर रखा है। शुक्रवार देर रात असलहों से लैस बदमाशों ने एक घर धावा बोल दिया। घर में मौजूद महिला ने विरोध किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर महिला को गोली मार दी। गोली लगते ही वह गिर गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घरवालों की मदद से घायल महिला को अस्पताल भिजवाया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बदमाशों ने सफी उल्ला के घर पर बोला धावा

जानकारी के मुताबिक चंदौली जिले के सैयद राजा थाना क्षेत्र स्थित वार्ड नं दस में रहने वाले सफी उल्ला परिवार के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है शुक्रवार देर रात असलहों से लैस बेखौफ बदमाशों ने सफी उल्ला के घर धावा बोल दिया। यह माजरा देख घर में मौजूद उनकी 38 वर्षीय पत्नी दिलकश ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गन प्वाइंट पर लेते हुए गोली मार दी। बताया जा रहा है कि गोली कंधे पर लगते ही वह लहुलुहान होकर गिर पड़ी।

READ MORE: गोरखपुर को आज कल्याण मण्डपम् की सौगात देंगे सीएम योगी, अल्प और मधध्य वर्ग के लिए होगा शानदार उपहार

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घरवालों की मदद से घायल महिला को अस्पताल भिजवाया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार सफी उल्ला मुंबई में नौकरी करते और घर में उनकी पत्नी दिलकश, बेटे व बेटियां रहती हैं। पुलिस पुरानी रंजिश सहित कई बिंदुओं पर पड़ताल कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

READ MORE: गोरखपुर को आज कल्याण मण्डपम् की सौगात देंगे सीएम योगी, अल्प और मधध्य वर्ग के लिए होगा शानदार उपहार

इंस्पेक्टर सैयद राजा बीपी पांडेय के मुताबिक घर में घुसे बदमाशों का मकसद क्या था, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि महिला खतरे से बाहर है और पुलिस बदमाशों को पकड़ने के पुलिस की टीमें लगा दी गई है।