Dream11 Launched New App: ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सर ड्रीम11 की पेरेंट कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने एक नया पर्सनल फाइनेंस एप ड्रीम मनी एप (Dream Money) लॉन्च किया है। ये ड्रीम मनी एप फाइनेंशियल मैनेजमेंट का काम करेगा। इसका मतलब यूजर्स अब FD और डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकेंगे। साथ ही, ये रोज के खर्चों का हिसाब रखने के साथ निवेश को ट्रैक करने में भी मदद करेगा।

बता दें कि एप अभी बीटा टेस्टिंग में है और गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर पर लिमिटेड यूजर्स के लिए अवेलेबल है। भारत की सबसे बड़ी फैंटेसी गेमिंग कंपनी ने ये कदम ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के कानून बनने के बाद उठाया है। इस कानून के तहत ऑनलाइन रियल मनी गेम्स पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।

10 रुपये में खरीदिये Dream Money से Gold

ऑनलाइन गेमिंग पर बैन के बाद कंपनी ने अपने नए wealth management प्लेटफॉर्म, Dream Money के लिए चुपचाप एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है। ड्रीम मनी उपयोगकर्ताओं को 10 रुपये से शुरू होने वाले 24 कैरेट डिजिटल सोने (Digital Gold) में निवेश करने और 1,000 रुपये से FD खोलने की सुविधा देता है। कंपनी ने शिवालिक, उत्कर्ष, स्लाइस और श्रीराम फाइनेंस जैसे छोटे वित्त बैंकों के साथ साझेदारी की है।

ड्रीम मनी, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक, स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे स्मॉल फाइनेंस बैंकों और श्रीराम फाइनेंस जैसी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों के जरिए एफडी उपलब्ध करा रहा है। ऐप ने फिनटेक स्टार्टअप अपस्विंग के साथ भी पार्टनरशिप की है, जो एक ओपन फाइनेंस-एज-ए-सर्विस प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है।

सिगफिन के साथ भी साझेदारी

इसके अलावा, ड्रीम मनी ने SEBI के साथ ​रजिस्टर्ड AI इनवेस्टमेंट एडवाइजर सिगफिन के साथ भी साझेदारी की है। ऐसा इसलिए ताकि यूजर्स को बैंक खातों और म्यूचुअल फंड, स्टॉक और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) जैसे एसेट्स को लिंक करके एक ही जगह पर अपने खर्च, आय और निवेश को ट्रैक करने में मदद मिल सके। इससे पहले ड्रीम स्पोर्ट्स ने मार्च 2023 में पाइन लैब्स के साथ साझेदारी में यूपीआई पेमेंट ऐप ड्रीमएक्स लॉन्च किया था। हालांकि जून 2023 में RBI की ओर से को-ब्रांडेड सिस्टम के तहत दी जाने वाली UPI सर्विसेज को रोकने के निर्देश के बाद ऐप को बंद कर दिया गया।

ड्रीम मनी के फीचर्स

  1. डिजिटल गोल्ड में निवेश: ड्रीम मनी एप के जरिए यूजर्स डिजिटल गोल्ड में सिर्फ 10 रुपए से सिस्टोमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) शुरू कर सकते हैं। ये ऑप्शन उन लोगों के लिए खास है जो छोटी रकम से निवेश शुरू करना चाहते हैं।
  2. फिक्स्ड डिपॉजिट: इसमें 1000 रुपए से फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश का ऑप्शन भी है, वो भी बैंक अकाउंट के बिना। यानी, अगर आपके पास बैंक खाता नहीं है, तब भी आप FD में पैसा लगा सकते हैं।
  3. खर्चों का हिसाब-किताब: एप में एक खास फीचर है, जिसके जरिए एप में आप अपने रोजमर्रा के खर्चों को ट्रैक कर सकते हैं। इससे आपको अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग में मदद मिलेगी।
  4. निवेश ट्रैकिंग: शेयर, म्यूचुअल फंड्स और ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स) जैसे निवेश को एक ही जगह मॉनिटर करने की सुविधा मिलेगी।
  5. AI एडवाइजर: ये फीचर आपके निवेश को समझकर आपको सही सलाह देता है, ताकि आप बेहतर फैसले ले सकें।
  6. सिक्योरिटी: यूजर्स के निवेश को 5 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस कवर भी मिलेगा, जो इसे भरोसेमंद और सुरक्षित बनाता है।

कंपनी के लिए नया रेवेन्यू सोर्स बन सकता है एप

ड्रीम मनी एप कंपनी के लिए नया रेवेन्यू सोर्स बन सकता है, क्योंकि गेमिंग बैन की वजह से उनकी कमाई पर असर पड़ा है। वहीं, उन लाखों यूजर्स को फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स से जोड़ सकता है, जो पहले सिर्फ गेमिंग के लिए ड्रीम11 से जुड़े थे। लेकिन, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बैन की वजह से लोग गैरकानूनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स की तरफ भी जा सकते हैं, जिससे ब्लैक मार्केट को बढ़ावा मिल सकता है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m