कुमार उत्तम /मुजफ्फरपुर। बिहार में बदलाव के मिशन पर निकले जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शनिवार देर रात मुजफ्फरपुर में बुद्धिजीवियों के साथ लंबी बैठक की। यह बैठक पीएनटी चौक के पास स्थित रॉयल मेंशन सभागार में हुई। प्रशांत किशोर ने इस दौरान बिहार के विकास और शिक्षा व्यवस्था को लेकर अपने विज़न को साझा किया।

बिहार की तस्वीर नहीं बदली जा सकती है

प्रशांत ने कहा कि बिहार को बदलने का समय आ गया है। फैक्ट्रियां लगाकर ही बिहार की तस्वीर नहीं बदली जा सकती। असली विकास तभी होगा जब बिहार के बच्चे यहीं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करेंगे और रोजगार के लिए बाहर जाने की मजबूरी खत्म होगी।

रोजगार के लिए पलायन करना पड़ता

प्रशांत किशोर ने बिहार के ऐतिहासिक गौरव का जिक्र करते हुए कहा कि कभी दुनिया भर से लोग नालंदा और विक्रमशिला विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों में पढ़ने आते थे। लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि राज्य के युवाओं को शिक्षा और रोजगार के लिए पलायन करना पड़ता है। पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने साफ किया कि उनकी पार्टी किसी भी हाल में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा चुनाव छठ से पहले हो या बाद में, पार्टी हर परिस्थिति में मुकाबले के लिए तैयार है। हमने पिछले तीन साल से इसकी तैयारी की है। हमारी पार्टी गेस पेपर पढ़कर परीक्षा देने वाली नहीं है, बल्कि पूरी किताब पढ़कर परीक्षा पास करेगी।

शिक्षा और अवसर की बराबरी का हक मिलेगा

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में वास्तविक बदलाव तभी आएगा जब हर तबके को शिक्षा और अवसर की बराबरी का हक मिलेगा। उन्होंने बुद्धिजीवियों से आग्रह किया कि वे इस बदलाव की मुहिम में उनके साथ आएं और समाज को जागरूक करें।

राज्य में बदलाव की जरूरत

बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय बुद्धिजीवी, शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। लोगों ने प्रशांत किशोर के विज़न का स्वागत किया और कहा कि राज्य में बदलाव की जरूरत है। प्रशांत किशोर की यह बैठक न केवल चुनावी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है, बल्कि बिहार के सामाजिक और शैक्षिक सुधार के एजेंडे की ओर भी बड़ा संकेत देती है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें