हेमंत शर्मा, इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अपने शताब्दी वर्ष को लेकर तैयारियों की शुरुआत इंदौर से कर दी है। शनिवार को संघ के केंद्रीय पदाधिकारी भैयाजी जोशी इंदौर पहुंचे और यहां संघ के चुनिंदा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में प्रदेशभर में होने वाले बड़े आयोजनों की रूपरेखा तय की गई। भैयाजी जोशी ने साफ किया कि संघ अब केवल शहरों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि गांव-गांव तक अपनी पकड़ मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि हर वर्ग चाहे किसान हो, व्यापारी, युवा, महिला या प्रोफेशनल- सभी को जोड़ने की दिशा में अभियान चलाया जाएगा।
24 अगस्त महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर के मस्तक पर ॐ और त्रिपुंड अर्पित कर श्रृंगार,
ये कार्यक्रम होंगे
21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक प्रदेशभर में विजयदशमी उत्सव कार्यक्रम होंगे। संघ पहली बार 15 से 30 वर्ष तक के युवाओं के लिए विशेष युवा शिविर आयोजित करेगा। 1 से 15 जनवरी तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हिंदू सम्मेलन होंगे। शताब्दी वर्ष (2025-26) को लेकर सामाजिक सम्मेलन और 10 दिन का घर-घर संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा।
MP में अब तक औसत 34.2 इंच बारिश: 2.8 इंच पानी और गिरते ही कोटा हो जाएगा फुल,
लक्ष्य – समाज की हर इकाई को जोड़ना
बैठक में तय हुआ कि इस बार संघ छोटे से छोटे समाज को भी साथ लेकर चलेगा। युवाओं को विशेष रूप से जोड़ा जाएगा, ताकि भविष्य में संगठन और मजबूत हो। वहीं किसानों, व्यापारियों और महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। भैयाजी जोशी ने स्पष्ट किया कि शताब्दी वर्ष में मालवा सहित पूरे प्रदेश के हजारों गांवों में संघ के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और हर वर्ग को इसमें प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। इंदौर से हुई इस रणनीतिक बैठक के बाद साफ है कि आने वाले दिनों में संघ प्रदेशभर में बड़े स्तर पर सक्रियता बढ़ाएगा और गांव-गांव तक अपना नेटवर्क मजबूत करेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें