Noida Nikki Murder Case: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए पत्नी के मर्डर (Greater Noida dowry murder) का सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर से देश को हिलाकर रख दिया है। ग्रेटर नोएडा में दहेज के मामले से जुड़े निक्की हत्याकांड में मृतका की बहन ने एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं मृतिका के बेटे ने भी अपने पिता के खिलाफ बयान दिया है। मृतका निक्की की बहन ने कहा कि दहेज के लालच में निक्की को जलाकर मार डाला गया। दहेज में स्कॉर्पियो और बुलेट देने के बावजूद पति और ससुराल वालों का लालच खत्म नहीं हुआ। लगातार प्रताड़ना झेल रही निक्की को आखिरकार आग लगाकर जला दिया। वहीं वहीं मृतिका के बेटे ने कहा कि पापा ने मुझे नीचे भेजा उसके बाद मां पर तेल डालकर लगा दी। पुलिस ने निक्की की सास दया, ससुर सत्यवीर, निक्की का पति विपिन व कंचन के पति रोहित भाटी के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है।

अब निक्की की बहन कंचन ने इस मामले पर खुलासा किया कि निक्की की हत्या अचानक से नहीं की गई, बल्कि ये एक प्री-प्लान साजिश थी। साथ ही निक्की के बेटे ने भी बताया कि कैसे उसे नीचे भेजकर विपिन ने उसकी मां को आग के हवाले कर दिया।

निक्की की बहन कंचन ने बताया कि ये सब प्री प्लान तरीके से किया गया है। इस साजिश की तैयारी 8 दिन से चल रही थी। हमने पिता जी को जानकारी दी थी। विपिन रात रात भर घर नहीं आता था। अगर मेरी बहन पूछती थी कि कहां रहते हो तो वह उसके साथ मारपीट करता था। विपिन से परेशान होकर मेरी बहन ने पिता को ससुराल बुला लिया। इस बात पर सास नाराज हो गई।

 निक्की की बहन ने ये भी बताया कि 11 फरवरी को भी एक हादसा हुआ था। कंचन कहा, मेरी बहन एक मेकअप आर्टिस्ट थी. हम लोगों ने अपना स्टूडियो बनाया हुआ था। 11 फरवरी को क्लाइंट भी आए थे। उस दिन भी विपिन ने निक्की को बहुत मारा था। मामले को लेकर पंचायत हुई थी। घटना के बाद निक्की मायके चली गई, फिर जब मार्च में निक्की फिर ससुराल आई तो फिर से उसके साथ मारपीट की गई।

मेरी आंखों के सामने बहन को जला दिया

कंचन ने बहन को जलता हुआ देख वीडियो बनाने की बात पर कहा, “लोग कहते है ड्रामा कर रही है। इसलिए मैंने वीडियो बनाई। मेरी आंखों के सामने ही मेरी बहन को जला दिया। उसे जलाने के लिए ससुराल के सारे लोग मिले हुए थे। मैंने बहन को बहुत बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाई. क्योंकि जब मैंने बहन को बचाने की कोशिश की तो उन्होंने मुझ पर हमला किया और मेरे साथ भी मारपीट की।

9 दिसंबर 2016 को हुई थी दोनों की शादी

दादरी इलाके के रूपवास गांव की रहने वाली निक्की की शादी 9 दिसंबर 2016 को कासना क्षेत्र के सिरसा निवासी विपिन से हुई थी। शादी के बाद से ही निक्की को दहेज के लिए प्रताड़ना झेलनी पड़ी। घटना 21 अगस्त की शाम 5 बजकर 30 मिनट की है। आरोप है कि उस दिन भी निक्की के साथ मारपीट की गई। इसके बाद ससुराल वालों ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। इसके बाद निक्की को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही निक्की ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m