Cheteshwar Pujara Retirement: भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए अपने लंबे क्रिकेट करियर को याद किया और इस सफर में सहयोग देने वाले सभी का आभार जताया.

भावुक संदेश में जताया आभार
पुजारा ने लिखा कि भारतीय जर्सी पहनना और राष्ट्रगान गाना उनके जीवन का सबसे बड़ा गर्व रहा. उन्होंने कहा, “हर अच्छी चीज का एक अंत होता है और अत्यंत आभार के साथ मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करता हूं.”
राजकोट से करियर की शुरुआत करने वाले पुजारा ने अपने माता-पिता, कोचों, गुरुओं, साथियों और समर्थकों का विशेष धन्यवाद दिया. उन्होंने परिवार के योगदान को अपनी सफलता की सबसे बड़ी वजह बताते हुए आगे अब उनके साथ अधिक समय बिताने की इच्छा जताई.
2023 WTC फाइनल रहा आखिरी मैच
चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के ओवल मैदान पर खेला था. यह मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
शानदार रहा करियर
पुजारा ने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेले और 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए. इसमें उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 206 रन रहा. वनडे में उन्होंने 5 मैचों में 51 रन बनाए. इसके अलावा आईपीएल में भी वह 30 मैचों का हिस्सा रहे और 390 रन बनाए.
क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में हमेशा रहेंगे खास
“दीवार” कहलाने वाले पुजारा ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को कई यादगार जीत दिलाई. उनकी शांत और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी ने भारत को मुश्किल हालात में संभाला. अब भले ही वह मैदान से दूर हो गए हों, लेकिन भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें