IRS Son jumped From Supernova Building: रिटायर आईआरएस अधिकारी केके शर्मा के बेटे रवि शर्मा की मौत की गुत्थी सुलझने की जगह उलझती ही जा रही है। रवि शर्मा का शव नोएडा सेक्टर-94 की सुपरनोवा इमारत की झाड़ियों में मृत मिला। वहीं मौत से पहले IRS का बेटा प्रेमिका के साथ 32वीं मंजिल पर ठहरा था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि 32वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। मामले में आगे की जांच दिल्ली पुलिस को सौंपी गई है। दिल्ली पुलिस मामले के खुलासे के लिए CCTV और कॉल डिटेल खंगाल रही है।

दरअसल रवि 19 अगस्त मंगलवार से लापता था। वो दिल्ली के हौज खास स्थित अपने घर से नाराज होकर निकला था। इसके बाद शुक्रवार 23 अगस्त को रवि नोएडा सेक्टर-94 की सुपरनोवा इमारत की झाड़ियों में मृत मिला था। वो 23 साल का था।

दिल्ली के हौज खास थाने में 20 तारीख को उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। अब तक इस पूरे मामले में जितनी जांच की गई है उसके अनुसार, रवि की गर्ल फ्रेंड और परिजनों के बयान से उसकी मौत की वजह स्पष्ट हो सकती है। इस मामले में सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज, फोन की कॉल डिटेल और डाटा अहम सबूत साबित हो सकते हैं।

शुरुआती जांच और स्थानीय लोगों से पता चला है कि रिटायर आईआरएस अधिकारी केके शर्मा का बेटा 20 अगस्त को अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ वह सुपरनोवा बिल्डिंग पहुंचा था। स्टूडियो अपार्टमेंट में गया था। इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी इस बात की पुष्टि हुई है। हालांकि कुछ घंटों बाद रवि की गर्ल फ्रेंड वहां से चली गई, लेकिन वो वहीं रुका रहा। इसके बाद से उसकी जानकारी नहीं मिली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला

पुलिस इस मामले में आत्महत्या के अलावा अन्य बिंदु पर भी जांच कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि रवि ने 20 अगस्त की रात या फिर 21 अगस्त को इमारत से कूदकर अपना जीवन समाप्त किया। जहां उसका शव पड़ा मिला, वहां ऊंची घास है। लोगों का आना जाना भी कम है, जिस कारण कोई रवि का शव नहीं देख पाया।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m