जीतेन्द्र सिन्हा, गरियाबंद। फिंगेश्वर नगर पंचायत स्थित गौठान में 5 से अधिक मवेशियों की मौत होने से हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों ने बेजुबान मवेशियों की भूख-प्यास से तड़प-तड़प कर मौत होने का आरोप लगाया है. मामला सामने आने के बाद राजिम एसडीएम विशाल महाराणा ने जांच के निर्देश दिए हैं. तहसीलदार और पुलिस के साथ पशु चिकित्सक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का खुलासा होगा.

फिंगेश्वर नगर पंचायत क्षेत्र में गौठान में मरे मवेशियों को फेंका गया है, आवारा कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे हैं. किसानों ने बताया कि गौठान को अस्थाई कांजीहाउस बनाया है. जो गाय फसलों नुकसान पहुंचाते हैं, उन्हें पकड़कर यहां रखा जाता है. ऐसे करीब 200 गाय हैं, जो भूख-प्यास से तड़प रहे हैं. गायों के चारे व उचित देखभाल की जिम्मेदारी लेने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है, स्थानीय लोगों में नगर पंचायत के खिलाफ काफी आक्रोश नजर आया.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें