देव चौहान, मंडीदीप (रायसेन)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक प्रतिबंधित दवाईयां धड़ल्ले से बिक रही है। औद्योगिक नगरी मंडीदीप में गर्भपात की किट बेखौफ बेची जा रही है। यह काला खेल और नहीं बल्कि मेडिकल में चल रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब कई तरह के सवाल उठ रहे है।

राजधानी के नजदीक रायसेन जिले के मंडीदीप में प्रतिबंधित दवाईयां बेची जा रही है। जिम्मेदारों की अनदेखी से मेडिकल संचालकों का धंधा फल फूल रहा है। जिले में पहले भी गर्भपात की दवाओं के बेचने का मामला सामने आया था। जबकि बगैर डॉक्टरी सलाह और पर्चे के बिना गर्भपात की किट नहीं दी जा सकती।

ये भी पढ़ें: राजधानी में अवैध दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: 92 करोड़ की 61.2 KG मेफेड्रोन MD ड्रग्स बरामद, 7 आरोपी गिरफ्तार

CMHO एच एन मॉडरे

प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से बेखौफ होकर गर्भपात की किट बेची जा रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस पर कई सवाल खड़े हो रहे है। अब देखना होगा कि मामले के सामने आने के बाद प्रशासन इस पर कब तक और क्या कार्रवाई करता है।

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन ‘WeedOut’: DRI ने भोपाल और बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर एक साथ दी दबिश, 72 करोड़ की हाइड्रोपोनिक वीड जब्त, मास्टमाइंड समेत 5 गिरफ्तार

इस मामले में CMHO एच एन मॉडरे ने कहा कि बिना पर्ची के गर्भपात की दवा देना अपराध की श्रेणी में आता है। अगर कोई चिकित्सक या गयानोजॉस्टिक यह दवा लिख सकता है। अन्यथा किसी और को अधिकार नहीं है। न ही मेडिसिन रखने का अधिकार है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H