MS Dhoni Hummer Army Theme: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार चर्चा का कारण उनका बल्ला नहीं बल्कि उनकी दमदार कार है. रांची की सड़कों पर धोनी को उनकी खास Hummer चलाते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह Hummer आर्मी-थीम में पूरी तरह से कस्टमाइज की गई है.
Also Read This: दो थार खरीदने जितनी कीमत में बिका फैंसी नंबर 0001, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप!

धोनी की Hummer पर खास आर्मी टच (MS Dhoni Hummer Army Theme)
धोनी की यह Hummer आम SUVs से बिल्कुल अलग नजर आती है. इसे भारतीय सेना की थीम पर डिजाइन किया गया है. कार पर टैंक, हेलिकॉप्टर, फाइटर जेट्स और सैनिकों की तस्वीरें उकेरी गई हैं. इसकी झलक मिलिट्री जैसी ताकत और देशभक्ति का एहसास कराती है. इस SUV का नंबर प्लेट JH01AB 7781 भी वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है.
सेना से धोनी का जुड़ाव (MS Dhoni Hummer Army Theme)
महेंद्र सिंह धोनी का भारतीय सेना से गहरा रिश्ता है. साल 2011 में उन्हें टेरिटोरियल आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक दी गई थी. धोनी पैराशूट जंप ट्रेनिंग भी पूरी कर चुके हैं और कई बार कह चुके हैं कि वे सेना से अनुशासन और साहस की प्रेरणा लेते हैं. 2019 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने बलिदान बैज वाले ग्लव्स पहनकर भी अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं.
Also Read This: टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च के लिए तैयार, मिलेगी 500KM से ज्यादा की रेंज और धांसू फीचर्स
Hummer की कीमत और कस्टमाइजेशन (MS Dhoni Hummer Army Theme)
रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी की इस Hummer की कीमत करीब 75 लाख रुपये तक बताई जा रही है. वहीं आर्मी थीम पर किए गए कस्टमाइजेशन में लगभग 5 लाख रुपये का अतिरिक्त खर्च आया है. इस कार को साल 2024 में रांची स्थित एक ऑटो डिटेलिंग स्टूडियो ने मॉडिफाई किया था.
धोनी का शानदार कार कलेक्शन (MS Dhoni Hummer Army Theme)
धोनी का लग्जरी कार और बाइक्स के प्रति जुनून जगजाहिर है. उनकी गैराज में Hummer H2, Jeep Grand Cherokee Trackhawk और Audi Q7 जैसी गाड़ियां मौजूद हैं. इसके अलावा उनके पास कई विंटेज कारें और मॉडिफाइड SUVs भी हैं, जिनमें Mahindra Scorpio भी शामिल है.
Also Read This: Ducati DesertX Rally पर 1.50 लाख रुपये तक की बचत, अगस्त तक का लिमिटेड ऑफर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें