दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे (सर्पदंश) में महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

कंडे में छिपे जहरीले सांप ने डसा

दरअसल घटना जिले के सुआतला थाना अंतर्गत सतधारा वरमान की है, जहां खाना बनाने के लिए घर पर रखे कंडे निकाल रही 35 साल की महिला पूजा शुक्ला को कंडे में छिपे जहरीले सांप ने डस लिया। सांप के डसने से महिला की चीख सुनकर परिजन घटनास्थल पहुंचे और सर्पदंश के बाद जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार की कोशिश के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

गर्भवती को लेकर जा रही एंबुलेंस पलटीः घटनास्थल पर हुई डिलीवरी, इस कारण से हुआ हादसा

बताया जाता है कि सांप इतना जहरीला था कि समय पर अस्पताल पहुंचने और उपचार शुरू होने के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। सांप का जहर पूरे शरीर में फैल चुका था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराकर महिला का शव परिजनों को सौंप दिया है। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी महेंद्र शुक्ला मृतक के परिजन ने दी।

गणेश पंडाल बना ‘जी का जंजाल’: पंडाल में काम कर रहे मजदूर आया करंट की चपेट में, मौत,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H