Rajasthan News: राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन के साथ-साथ रेल सेवाओं को भी प्रभावित किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रूट पर दो प्रमुख ट्रेनों का शेड्यूल बदल दिया गया है। जयपुर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12956) अपने निर्धारित समय दोपहर 2 बजे के बजाय आज शाम 6 बजे रवाना होगी। वहीं, उदयपुर सिटी से योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19609) दोपहर 1:45 बजे की बजाय 3:30 बजे उदयपुर से प्रस्थान करेगी।

स्पेशल ट्रेनें डायवर्ट
हिसार से तिरुपति जाने वाली स्पेशल रेल सेवा (गाड़ी संख्या 04717), जो 23 अगस्त को हिसार से रवाना हुई थी, अब जयपुर-चंदेरिया-कोटा मार्ग से संचालित होगी। इसी तरह, दौंड-अजमेर स्पेशल रेल सेवा (गाड़ी संख्या 09626), जो 22 अगस्त को दौंड से रवाना हुई थी, को कोटा-चंदेरिया-अजमेर मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। कोटा से श्रीगंगानगर जाने वाली गाड़ी (संख्या 22981) भी अब कोटा-चंदेरिया-जयपुर-फुलेरा मार्ग से चलेगी।
जयपुर में बारिश से हाहाकार
राजधानी जयपुर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश ने शहर की रफ्तार को थाम दिया है। रविवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर 89 मिमी बारिश दर्ज की गई। खराब ड्रेनेज सिस्टम और टूटी सड़कों के कारण जलभराव की स्थिति ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सड़कों पर गड्ढों और पानी के भराव से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन जल निकासी और यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में जुटा है, लेकिन बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।
पढ़ें ये खबरें
- नाबालिग के साथ छेड़छाड़: जुनैद ने चॉकलेट देने के बहाने की गंदी हरकत, हिंदू संगठन ने थाने पर किया हंगामा
- कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट के क्षेत्र में बड़ा हादसा: चंद्रवतीगंज के पास ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, दो महिलाओं की मौत, 35 से ज्यादा घायल
- बाजार से जुड़े स्थानीय उत्पाद, सीएम ने काश्तकारों और स्व-सहायता समूहों को सराहा
- राजधानी में 9 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन: CM हाउस का घेराव करने जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका, मंत्री गजेन्द्र यादव ने दिया ये आश्वासन
- वृद्ध मां-गर्भवती पत्नी का छिन गया सहारा : रोलिंग मिल में 30 फीट नीचे गिरकर श्रमिक की मौत, मुआवजा के लिए धरने पर बैठे परिजन और ग्रामीण