Mahindra Thar Facelift 2025: नई महिंद्रा थार जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है. इस SUV को इसके दमदार लुक, ऑफ-रोडिंग क्षमता और पावरफुल इंजन के लिए जाना जाता है. थार 3-डोर फेसलिफ्ट मॉडल में नए डिजाइन, उन्नत फीचर्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी जाएगी. इस खबर में जानिए नई थार की पूरी जानकारी, लॉन्च डेट, कीमत और इसके शानदार फीचर्स के बारे में.

Also Read This: MS Dhoni का आर्मी-थीम वाली Hummer चलाने का वीडियो वायरल, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Mahindra Thar Facelift 2025

Mahindra Thar Facelift 2025

डिजाइन में होंगे बड़े बदलाव (Mahindra Thar Facelift 2025)

रिपोर्ट्स के अनुसार, नई थार की बुकिंग लॉन्च के तुरंत बाद शुरू हो जाएगी और डिलीवरी अक्टूबर से मिलने लगेगी.
इस बार का डिजाइन थार Roxx से इंस्पायर्ड होगा. फ्रंट में नया ग्रिल, LED हेडलैंप्स के साथ C-शेप DRLs और रीडिज़ाइन बंपर मिलेगा. इसके अलावा नए अलॉय व्हील्स और बदलते पैटर्न वाले टेल लैंप्स भी देखने को मिलेंगे.

Also Read This: दो थार खरीदने जितनी कीमत में बिका फैंसी नंबर 0001, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप!

फीचर्स होंगे धांसू (Mahindra Thar Facelift 2025)

सबसे बड़ा बदलाव केबिन में होगा. नई थार में 10.25-इंच का फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो महिंद्रा के एड्रेनोX कनेक्टेड कार टेक के साथ आएगा. इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, नया स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे.

Also Read This: टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च के लिए तैयार, मिलेगी 500KM से ज्यादा की रेंज और धांसू फीचर्स

इंजन में कोई बदलाव नहीं (Mahindra Thar Facelift 2025)

इंजन ऑप्शंस वही रहेंगे:

  • 1.5L डीजल
  • 2.2L mHawk डीजल
  • 2.0L mStallion पेट्रोल

साथ ही RWD और 4WD दोनों वैरिएंट्स मिलेंगे. इस साल की शुरुआत में कंपनी ने सॉफ्ट-टॉप वर्जन बंद कर हार्ड-टॉप को स्टैंडर्ड बना दिया था. अब देखना होगा कि फेसलिफ्ट में सॉफ्ट-टॉप का ऑप्शन वापस आता है या नहीं.

Also Read This: Ducati DesertX Rally पर 1.50 लाख रुपये तक की बचत, अगस्त तक का लिमिटेड ऑफर