अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. जिले के होनहार बच्चों ने इंडो-नेपाल सब जूनियर/मिनी रिबाउंडर बाल चैंपियनशिप 2025 में हिस्सा लिया. खिलाड़याें ने अंडर-11 में प्रथम एवं अंडर-14 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. देश वापसी पर भाटापारा में इन खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया.

अंडर-11 में डीडब्लूपीएस स्कूल से धरूण तिवारी, अथर्व दत्त पाठक, प्रांजल जांगड़े, श्रीवांश आर्य, शेख नोमान, अक्षय मंधान, अमन बघेल एवं अंडर-14 में पीयूष कुमार पटेल, अमन शर्मा, पार्थ सिंह बैस, नमन धांग, अक्षत साहू, कान्हा दवानी, वेदांश सिंह एवं तन्मय साहू कोच, राष्ट्रीय प्रतिनिधि खेल शिक्षक दिलीप कुमार एवं पियूष कुमार राष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रबंधक के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में नेपाल के पोखरा में 19 से 21 अगस्त तक आयोजित तीन दिवसीय सब जूनियर/मिनी रिबाउंडर बाल चैंपियनशिप में सम्मिलित हुए. भारतीय टीम का मुकाबला नेपाल और अतिथि टीम श्रीलंका के साथ हुआ, जिसमें अंडर-11 ने प्रथम एवं अंडर-14 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों की देश वापसी पर भाटापारा पहुंचने पर बच्चों एवं कोच का परिवार वालों एवं नगरवासियों ने ढोल नगाड़े, फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया. साथ ही बच्चों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर खुशी जाहिर की. कोच दिलीप कुमार ने बच्चों की इस उपलब्धि पर अभिभावकों एवं स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया.