स्पोर्ट्स डेस्क- क्रिकेट का मुकाबला हो और मैच फिक्सिंग का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. इस बार तमिलनाडु क्रिकेट प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग सुर्खियों में हैं,दरअसल तमिलनाडु क्रिकेट प्रीमियर लीग से जुड़े कुछ खिलाड़ियों और अधिकारियों पर मैच फिक्सिंग का ओराप लगा है. जिसकी जांच चल रही है. जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने मैच फिक्सिंग को लेकर खुलकर बात की है.
क्रिकेट में मैच फिक्सिंग को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा है कि लालच एक ऐसी चीज है जिसमें शिक्षा, मार्गदर्शन, भ्रष्टाचार, रोधी लोगों के साथ कितने भी सेमीनार कर लें कुछ नहीं होने वाला, क्योंकि लालच एक मानवीय है, गावस्कर ने आगे कहा कि सर्वश्रेष्ठ समाज, सबसे विकसित समाज में भी अपराधी होते हैं, क्रिकेट में भी हमेशा ऐसे लोग रहेंगे जो लालच से प्रभावित हो जाएंगे कोई ना कोई कारण उन्हें कुछ करने के लिए बाध्य कर सकता है, मुझे नहीं लगता कि ये ऐसी चीज है जिसे आप पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं. गावस्कर ने साथ ही ये भी कहा कि आज के जमाने में ये संभव नहीं है कि कोई गलत काम करके बच निकले.
सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि मैं कल्पना कर सकता हूं कि कभी कभी हालात को देखते हुए खिलाड़ी सोच सकता है, कि मैं इससे बच निकलूंगा, लेकिन आप इससे बच नहीं सकते, क्योंकि टेलीविजन की कवरेज बहुत विस्तारित है, प्रत्येक पहलू कवर होता है, कुछ गलत करने पर आपका भंडाफोड़ हो जाएगा.
सुनील गावस्कर ने फिक्सिंग को लेकर आज खुलकर बात की, और कई सारें बातें कहीं, साथ ही तमिलनाडु क्रिकेट प्रीमियर लीग की तारीफ भी की, और कहा कि इस तरह के लीग से क्रिकेट में नया टैलेंट सामने आता है, ऐसे लीग होते रहने चाहिए.