लखनऊ. भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) आज लखनऊ लौट रहे हैं. सुबह 9 बजे लखनऊ एअरपोर्ट पर शुभांशु शुक्ला का भव्य स्वागत किया जाएगा. जहां सीएमएस स्कूल के बच्चे सहित शासन प्रशासन के लोग भी मौजूद रहेंगे. शुभांशु शुक्ला की कार परेड लखनऊ एअरपोर्ट से सी.एम.एस. गोमती नगर विस्तार कैम्पस जी-20 चौराहा होते हुए विस्तार कैम्पस ऑडिटोरियम पहुंचेगी. जहां 10 बजे से शुभांशु शुक्ला का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है.

12 बजे सीएमएस स्कूल ऑडिटोरियम में शुभांशु की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. दोपहर 3.30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ से शुभांशु की मुलाकात होगी. शाम 4 बजे लोक भवन में शुभांशु शुक्ला का सम्मान समारोह किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : अपने घर में नहीं रुकेंगे शुभांशु शुक्ला : 25 अगस्त को आएंगे लखनऊ, काफिला तैयार, घर के सामने 20 लाख रुपये की लागत से बनाई गई नई सड़क

बता दें कि शुभांशु शुक्ला, एक्सिओम-4 निजी अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे, जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ और 26 जून को आईएसएस पर पहुंचा. वे 15 जुलाई को पृथ्वी पर वापस लौटे. बीते शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक विमान में बैठे हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. उन्होंने लिखा, ‘भारत वापस आने के लिए विमान में बैठते ही मेरे दिल में कई तरह की भावनाएं उमड़ रही हैं.’

उन्होंने आगे लिखा था कि ‘मुझे उन शानदार लोगों को पीछे छोड़कर जाने का दुख है जो इस मिशन के दौरान पिछले एक साल से मेरे दोस्त और परिवार थे. मैं मिशन के बाद पहली बार अपने सभी दोस्तों, परिवार और देश के सभी लोगों से मिलने को लेकर भी उत्साहित हूं. मुझे लगता है जिंदगी यही है – सब कुछ एक साथ.’