Raipur News : रायपुर. बारिश के मौसम में राजधानी रायपुर की जनता बिजली आपूर्ति बंद रहने से सबसे ज्यादा परेशान है. रविवार को रायपुर पश्चिम की दर्जनों कॉलोनियों जैसे कैलाशपुरी, पुजारी नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, वीरभद्र नगर, मठपारा और राधा स्वामी नगर में दोपहर तीन बजे से बिजली आपूर्ति बंद ठप रहने से ब्लैक आउट की स्थिति रही. इन कॉलोनी के हजारों लोग दोपहर से लेकर रात तक परेशान रहे. बिजली की अंडरग्राउंड लाइन में खराबी आने के कारण खोजने में पॉवर कंपनी के अधिकारियों का पसीना छूट गया.

रविवार के दिन दोपहर में अचानक बिजली गुल हो जाने से हजारों लोगों का संडे खराब हो गया, उनके बहुत सारे रुक गए, दोपहर से देर शाम तक बिजली सप्लाई बंद होने से लोग परेशान रहे, आक्रोशित लोगों ने बिजली ऑफिस में फोन कर शिकायत की, लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला.

बिना किसी सूचना के बिजली बंद होने के बारे में बिजली विभाग के अधिकारी भी कोई जवाब देने की स्थिति नहीं थे, स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन बिजली गुल रहती है, जिसके कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बिजली की समस्या के संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया है, लेकिन स्थिति सुधर नहीं रही है, यदि ऐसा ही हाल रहा तो प्रशासन के प्रति लोगों की नाराजगी बढ़ेगी.