दिल्ली. देश भर की बैंक ट्रेड यूनियनों ने 26 और 27 सितंबर को प्रस्तावित अपनी हड़ताल फिलहाल स्थगित कर दी है. इससे देश के करोड़ों लोगों ने राहत की सांस ली है.
देश भर की बैंक यूनियनों ने दस बैंकों के आपस में विलय और अन्य मांगों के विरोध में हड़ताल पर जाने का फैसला लिया था लेकिन वित्त सचिव राजीव कुमार और बैंक यूनियन नेताओं के बीच एक बैठक के बाद हड़ताल टाल दी गई है. बैंक कर्मियों ने 26 सितंबर से दो दिन की हड़ताल की घोषणा की थी.
हड़ताल के अगले दिन शनिवार औऱ रविवार होने की वजह से पूरे चार दिन बैंक बंद होने से लोगों को बैंक से जुड़े कामों को करने के लिए चार दिन इंतजार करना पड़ता लेकिन अब लोगों ने राहत की सांस ली है.