Sanju Samson 42 Ball Hundred: एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन ने तूफानी शतक ठोककर बड़ा धमाका किया है. उन्होंने केरल क्रिकेट लीग 2025 में 42 गेंदों पर सेंचुरी पूकी औैर एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.

Sanju Samson 42 Ball Hundred: एशिया कप 2025 का मंच सज चुका है. 9 सितंबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा. टीम इंडिया पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ 10 तारीख को खेलेगी. बीसीसीआई ने 19 सितंबर को ही टीम इंडिया का स्क्वाड जारी कर दिया था, जिसमें संजू सैमसन को जगह दी गई है, लेकिन उनके प्लेइंग 11 में होने पर सवाल बना हुआ है. पहले कहा जा रहा था कि संजू को मौका मिलना मुश्किल है, क्योंकि अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि गिल उपक्तान हैं तो उन्हें बाहर नहीं किया जा सकता, लेकिन इसके बीच संजू ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसके चलते अब उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर करना आसान नहीं होगा.

संजू ने एशिया कप से पहले तूफानी शतक ठोककर प्लेइंग 11 में ओपनिंग का दावा मजबूत किया. अब कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्या के सामने ये सवाल है कि संजू को किस नंबर पर खिलाया जाए? एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटे संजू इस वक्त केरल क्रिकेट लीग 2025 में खेल रहे हैं. 24 अगस्त की रात उन्होंने अपने बड़े भाई सैली सैमसन की कप्तानी वाली कोच्चि ब्लू टाइगर्स के दमदार शतक ठोका और गेंदबाजों की धज्जियां उजड़ा दीं.

दरअसल, KCL 2025 में रविवार सीजन का 8वां मुकाबला कोच्चि ब्लू टाइगर्स और एरीज कोल्लम सेलर्स के बीच हुआ, जिसमें संजू सैमसन की टीम ने 20 ओवरों में 236 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर चेज कर दिया. इसमें संजू सैमसन का अहम योगदान रहा, उनकी टीम को आखिरी बॉल 6 रनों की दरकार थी और मुहम्मद आशिक ने छक्का लगाकर मैच जिता दिया. आखिर ओवर में कुल 17 रन चाहिए, जो बन गए और संजू की टीम जीत गई.

16 गेंदों में फिफ्टी, 42 में शतक

संजू सैमसन ने इस मुकाबले में दिखा दिया कि वो कितने घातक बैटर हैं और बतौर ओपनर उन्हें क्यों एशिया कप 2025 में जगह मिलनी चाहिए. संजू पिछले एक साल से टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. मुकाबले में ओपनिंग करने उतरे संजू ने 16 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया और पावरप्ले में ही उनकी टीम 100 रनों का आंकड़ा पार कर गई. संजू रनों की बारिश करते रहे और 14वें ओवर में 42 बॉल पर शतक पूरा किया. जिसमें 13 चौके और 5 छक्के थे. जब वो वापस लौटे तो 51 बॉल पर 121 रन कूट चुके थे. उनके बल्ले से कुल 14 चौके और 7 छक्के निकले.

जीत का असली हीरो संजू नहीं कोई और बना

सैमसन ने 51 बॉल पर 121 रन कूटकर एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया में ओपनिंग की अपनी जगह को बरकरार रखने के लिए दावा ठोक दिया है. इस मुकाबले के देखने के लिए लगभग 11 हजार दर्शक पहुंचे थे, जिनका संजू ने भरपूर मनोरंजन किया. संजू सैमसन ने 121 रन बनाए और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा, लेकिन कोच्चि की टीम के असली हीरो मुहम्मद आशिक बने, जिन्होंने 250 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए महज 18 गेंदों पर 45 रन बनाए. आखिरी बार पर उन्हीं ने छक्का लगाकर मैच जिताया.