Share Market Update: हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव रही. सोमवार, 25 अगस्त को सेंसेक्स ने मजबूती के साथ कारोबार शुरू किया और सुबह के सत्र में ही +233.10 (0.29%) अंक चढ़कर 81,539.95 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी ने भी बढ़त दर्ज की और +68.55 (0.28%) अंक उछलकर 24,938.65 पर कारोबार करता नजर आया.

Also Read This: Mahindra Thar Facelift 2025: अगले महीने लॉन्च हो सकती है नई महिंद्रा थार, जानिए SUV में कितने होगे बदलाव

Share Market Update

Share Market Update

सेंसेक्स-निफ्टी की स्थिति (Share Market Update)

  • सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में बढ़त दर्ज हुई, जबकि 6 स्टॉक्स दबाव में रहे.
  • इंफोसिस, टेक महिंद्रा और TCS जैसे IT दिग्गजों में सबसे ज्यादा तेजी रही.
  • दूसरी ओर, ICICI बैंक, HDFC और बजाज फिनसर्व में कमजोरी देखी गई.
  • निफ्टी की तस्वीर और मजबूत रही—50 में से 39 शेयर चढ़े और सिर्फ 11 गिरे.

सेक्टरवार रुझान

  • IT इंडेक्स ने बाजार को मजबूती दी, करीब 2% की छलांग लगाई.
  • रियल्टी, मेटल और फार्मा सेक्टर में भी मजबूती रही.
  • केवल मीडिया इंडेक्स लाल निशान में रहा.

ग्लोबल मार्केट का असर (Share Market Update)

एशियाई और अमेरिकी बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों का असर भारतीय बाजार में भी दिखा.

  • एशिया: जापान का निक्केई 0.68% ऊपर 42,922 पर, कोरिया का कोस्पी 0.92% बढ़कर 3,198 पर.
    हांगकांग का हैंगसेंग 2.04% की बड़ी बढ़त के साथ 25,856 पर और शंघाई कंपोजिट 0.86% ऊपर 3,858 पर.
  • अमेरिका (22 अगस्त): डाउ जोन्स 1.89% चढ़कर 45,632 पर बंद हुआ, नैस्डैक 1.88% ऊपर 21,496 पर और S&P 500 में 1.52% की बढ़त रही.

Also Read This: भारत में लॉन्च हुए नए वाटरप्रूफ स्मार्टफोन, जानें कीमत और खास फीचर्स

निवेशकों की रणनीति (Share Market Update)

22 अगस्त को विदेशी और घरेलू निवेशकों का रुख अलग-अलग रहा:

  • FIIs: 1,622.52 करोड़ रुपए की बिकवाली.
  • DIIs: 329.25 करोड़ रुपए की नेट खरीद.

हालांकि, अगस्त में अब तक विदेशी निवेशकों ने कुल ₹25,751 करोड़ की बिक्री की है, जबकि घरेलू निवेशक मजबूती से ₹66,183 करोड़ की खरीदारी कर चुके हैं.

पिछले सत्र की गिरावट

शुक्रवार, 22 अगस्त को बाजार का माहौल बिल्कुल उलटा था.

  • सेंसेक्स 694 अंक टूटकर 81,307 पर बंद हुआ.
  • निफ्टी 214 अंक गिरकर 24,870 तक लुढ़का.
  • उस दिन 30 में से 23 सेंसेक्स शेयर गिरे थे. एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील जैसे दिग्गजों में 1-2.5% तक गिरावट रही.
  • निफ्टी में भी 42 शेयर लाल निशान पर रहे.

विशेषज्ञों की राय (Share Market Update)

विश्लेषकों का मानना है कि शुक्रवार की भारी बिकवाली के बाद सोमवार की यह तेजी निवेशकों के आत्मविश्वास की वापसी का संकेत है. IT और रियल्टी जैसे सेक्टर शॉर्ट-टर्म में बाजार को सहारा दे सकते हैं, हालांकि विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से वोलैटिलिटी बनी रह सकती है.

Also Read This: टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च के लिए तैयार, मिलेगी 500KM से ज्यादा की रेंज और धांसू फीचर्स