योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद है। नकाबपोश बदमाशों ने सरिया दुकान पर हमला कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए। दुकान पर आए आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने 10 लाख रुपए गुंडा (टेरर) टैक्स की मांग कर रहे थे। मामले को लेकर विधायक और पूर्व विधायक आमने सामने आ गए है।

कारतूस के खोखे बरामद

दरअस मामला जौरा थाना क्षेत्र के एम एस रोड़ का है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस को घटनास्थल से कारतूस के खोखे मिले है। पीड़ित ने जौरा थाने में आवेदन देकर मामले की शिकायत की है। पुलिस ने बदमाशों पर कोई मामला दर्ज नहीं किया है।

शिवराज सिंह चौहान बनेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष! बंद कमरे में संघ प्रमुख मोहन भागवत से 45 मिनट हुई बातचीत

आरोपी जल्द नहीं पकड़े गए तो बड़ा आंदोलन

जौरा विधायक पंकज उपाध्याय ने पूर्व विधायक सूबेदार सिकरवार के गुर्गों पर गुंडागर्दी के आरोप लगाये है। विधायक पंकज उपाध्याय ने जल्द आरोपियों को पकड़ने की पुलिस से मांग की है। प्रशासन और पुलिस को चेतावनी देते हुए जौरा विधायक पंकज उपाध्याय ने कहा कि अगर आरोपी जल्द नहीं पकड़े गए तो जौरा बाजार को बंद कर बड़ा आंदोलन करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H