बलिया. भाजपा नेता मुन्ना बहादुर सिंह के बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता (SE) श्रीलाल सिंह को जूते से पीटने के मामले में नया मोड़ आया है. मुन्ना ने पुलिस की गाड़ी में बैठने को लेकर जमकर बवाल काटा. जिसके बाद पुलिस को जबरदस्ती भाजपा नेता को घसीटकर गाड़ी में बैठाना पड़ा.

दरअसल, रविवार को जब पुलिस मुन्ना को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले गई, तो वहां हंगामा खड़ा हो गया. मुन्ना बहादुर ने पुलिस की गाड़ी में बैठने से मना कर दिया और उनके समर्थकों ने भी मौके पर जमकर बवाल काटा. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने घसीट कर मुन्ना को गाड़ी में बैठा दिया. मुन्ना ने कहा कि उन्होंने लोगों की समस्या उठाई थी, लेकिन इंजीनियर के लोगों ने उनपर हमला किया. अब पुलिस उन्हें ही गिरफ्तार कर रही है.

इसे भी पढ़ें : देख लो भइया, ये हाल है… भाजपा नेता ने SE को जूते से पीटा, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

बता दें कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे मुन्ना बहादुर अपने समर्थकों के साथ अधीक्षण अभियंता श्रीलाल सिंह के दफ्तर पहुंचे थे. वह बिजली की समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता से मिलने आया था. इसी दौरान उसकी अधीक्षण अभियंता से बहस होने लगी. बताया जा रहा है कि पहले अधीक्षण अभियंता ने उससे अभद्रता की. अपने सुरक्षाकर्मियों से पिटवाया. इसके बाद मामला बढ़ गया. मुन्ना बहादुर सिंह गुस्से में अपनी कुर्सी से उठा और अधीक्षण अभियंता पर जूता चलाना शुरू कर दिया.

मुन्ना बहादुर के मुताबिक सगरपाली गांव समेत आदर्श नगर से लेकर 50 गांवों में बिजली की गंभीर समस्या बनी हुई है. रात को बिजली खराब थी. विभाग के कर्मचारी कह रहे थे कि रात 9 बजे तक लाइट नहीं आएगी. भीषण गर्मी में जब रातभर बिजली नहीं मिली, तो हम लोग सुबह धरने पर बैठ गए. इसके बाद सुबह करीब 10 बजे बिजली चालू हुई.