दिल्ली. कश्मीर से धारा 370 खत्म कर सरकार ने कश्मीर का इतिहास बदल डाला. अब सरकार कश्मीर में सभी को समान अधिकार और सम्मान दिलाने के प्रयासों में जुटी है.
अब केंद्र सरकार घाटी में कई सालों से बंद पड़े मंदिरों का सर्वे कराने जा रही है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार इन मंदिरों का सर्वे करा रही है. इस सर्वे के बाद घाटी के करीब 50,000 मंदिरों को फिर से खोला जाएगा.
उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में बंद पड़े स्कूलों और मंदिरों के सर्वे के लिए एक कमेटी सरकार ने बनाई है. इन मंदिरों को दोबारा खोला जाएगा. कश्मीर में पिछले कई सालों में करीब 50 हजार मंदिर बंद हो गए, जिनमें से कुछ नष्ट हो गए तो कुछ में मूर्तियां टूटी हुई हैं. अब सरकार इन मंदिरों का सर्वे कर इनको लोगों के लिए खोलेगी.