Bigg Boss के सबसे महंगे कंटेस्टेंट्स: इस स्टार ने 3 दिन में लिए 2.5 करोड़ 

बिग बॉस 19 शुरू हो गया है. बिग बॉस के सारे सीजन्स में अभी तक कई बड़े-बड़े स्टार्स ने एंट्री की है.

आइए जानते हैं शो के सबसे महंगे कंटेस्टेंट्स के बारे में.

कनेडियन-अमेरिकन एक्ट्रेस पामेला एंडरसन को बिग बॉस 4 में देखा गया था. उन्होंने शो के लिए 2.5 करोड़ (केवल 3 दिन के लिए) रुपये चार्ज किए थे. वो अब तक की हाईएस्ट पेड़ एक्ट्रेस है.

पामेला एंडरसन

WWE सुपरस्टार द ग्रेट खली को शो बिग बॉस 4 में देखा गया था. रिपोर्ट्स हैं कि उन्होंने भी 50 लाख प्रति हफ्ता फीस ली थी.

द ग्रेट खली

एक्स क्रिकेटर श्रीसंत को बिग बॉस 12 में देखा गया था. उन्होंने शो के लिए 50 लाख प्रति हफ़्ता चार्ज किया था.

श्रीसंत

एक्ट्रेस रिमी सेन को बिग बॉस 9 में देखा गया था. खबरें हैं उन्होंने ₹2 करोड़ साइनिंग अमाउंट लिया था.

रिमी सेन

दीपिका को बिग बॉस 12 में देखा गया था. वो शो की विनर बनी थी. खबरें हैं कि शो के लिए उन्होंने 15 लाख प्रति हफ्ता चार्ज किया है.

दीपिका कक्कड़

बिग बॉस 12 में नजर आए थे. उन्होंने शो के लिए 20 लाख प्रति हफ्ता फीस ली  थी.

करणवीर बोहरा

तेजस्वी बिग बॉस 15 की विनर थीं. उन्होंने 1.7 करोड़ पूरे सीज़न के लिए चार्ज किए थे.

तेजस्वी प्रकाश

दोनों एक्ट्रेसेस ने शो के लिए 11–12 लाख प्रति हफ्ते फीस ली थी.

अंकिता लोखंडे/ सुम्बुल तौकीर बिग बॉस16/बिग बॉस 17