कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। आज के दौर में बाइक हर आदमी के जीवन का हिस्सा बन चुकी है लेकिन क्या आप सोच सकते हैं? कि बाइक पर हॉस्पिटल की तरह ड्रिप भी चढ़ाई जा सकती है। जी हां कुछ इस तरह की तस्वीर ग्वालियर से सामने आई है। जहां बाइक पर ही एक पेशेंट को ड्रिप चढ़ाई जा रही है और बाइक चालक भी हंसते मुस्कुराते हुए गाड़ी चला रहा हैं।

बैठे युवक को मेडिकल ड्रिप चढ़ रही

ग्वालियर में बाइक सवारों के इस अजब गजब मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाइक सवारों का यह अजग गजब वीडियो ग्वालियर के संभागीय कमिश्नर दफ्तर से चंद्रवदनी नाका की ओर जा रही सड़क का बताया जा रहा है। जहां बाइक सवार तीन युवक वीडियो में नजर आ रहे हैं जिनमें से बीच में बैठे हुए युवक को मेडिकल ड्रिप चढ़ रही है, वहीं उसका साथी अपने हाथ को ऊपर करके चढ़ रही ड्रिप बोतल को पकड़ा हुआ नजर आया है।

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः ग्वालियर से कैलारस तक चलने वाली मेमू ट्रेन सबलगढ़ तक चलेगी, ब्रॉड गेज का काम पूरा

जब यह तीनों बाइक से गुजर रहे थे तभी किसी व्यक्ति द्वारा यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। फिलहाल बाइक पर इस तरह मरीज को घुमाने की क्या वजह है वह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

शिवराज सिंह चौहान बनेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष! बंद कमरे में संघ प्रमुख मोहन भागवत से 45 मिनट हुई बातचीत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H