Cheteshwar Pujara Pension: 24 अगस्त 2025 को संन्यास लेने वाले चेतेश्वर पुजारा को कितनी पेंशन मिलेगी? आइए जानते हैं ये खिलाड़ी कितने करोड़ का मालिक है और अब उन्हें बीसीसीआई कितनी पेंशन देगा.
Cheteshwar Pujara Pension: चेतेश्वर पुजारा जब तक खेले तब तक वो टेस्ट टीम की दीवार रहे. क्रीज पर पुजारा का होना इस बात का भरोसा था कि टीम हार नहीं सकती. विरोधी टीम के बॉलर्स के लिए वो सबसे बड़ा सिरदर्द होते थे. लेकिन अब ये दिग्गज संन्यास ले चुका है. पुजारा को क्रिकेट ने सब कुछ दिया. राजकोट से आने वाला ये खिलाड़ी साल 2010 से टीम इंडिया का हिस्सा रहा. 2023 में वो आखिरी बार टेस्ट खेलने उतरे थे. क्रिकेट में नाम के साथ पुजारा ने पैसा भी खूब कमाया. टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट में 7195 रन बनाने वाला ये दिग्गज करोड़पति है. अब संन्यास के बाद भी बीसीसीआई की तरफ से उन्हें पेंशन मिलेगी.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं चेतेश्वर पुजारा?
चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए करीब 15 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. 2010 से शुरू हुआ सफर 2025 तक चला. वो साल 2023 से ही टीम से बाहर थे और आखिरकार तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. इस दिग्गज ने रनों की बारिश करने के साथ कमाई के मामले में भी झंडे गाड़े हैं. पुजारा की नेटवर्थ की बात करें तो साल 2025 तक उनके पास लगभग ₹24 करोड़ की संपत्ति है.
1 मैच के 15 लाख, पूरे साल 3 करोड़ की कमाई
चेतेश्वर पुजारा टेस्ट टीम का हिस्सा थे. टी20 में उन्हें कभी डेब्यू का मौका नहीं मिला. वनडे में सिर्फ 5 मैच ही खेल पाए. साल 2022–23 में वह BCCI के B ग्रेड अनुबंध में शामिल थे, जिसके तहत उन्हें हर साल 3 करोड़ रुपए का वेतन मिलता था. पुजारा को हर एक टेस्ट खेलने पर बीसीसीआई की तरफ से 15 लाख रुपए मिल रहे थे, उन्होंने रांड एंडोर्समेंट औक कॉमेंट्री के जरिए भी करोड़ों की कमाई की है.
अब पेंशन कितनी मिलेगी?
चूंकि अब पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इसलिए उन्हें सालाना वेतन नहीं मिलेगा. अब पुजारा को बीसीसीआई सिर्फ पेंशन देगा. बोर्ड 25 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को 70 हजार रुपए महीने देती है, जबकि 25 से कम टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटटर्स को 60 हजार रुपए महीने मिलता है. जिन खिलाड़ियों ने 5 से 9 टेस्ट खेले उन्हें 30 हजार रुपए मिल रहे हैं. पुराजा ने करियर में 100 से ज्यादा टेस्ट खेले, इसलिए उन्हें 70 हजार की पेंशन मिलने की उम्मीद है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H