पवन राय, मंडला। कान्हा टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा बीते दिन ईको विकास समिति सदस्यों से संवाद बढ़ाने, बुजुर्गो के अनुभव समझने, ग्रामीणों की समस्यायों से रूबरू होकर उनके निवारण के लिए सार्थक पहल की गई। ग्रामीणों से आपसी समन्वय बढ़ाते हुए वन और वन्यजीव संरक्षण में सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से एक नवीन कार्यक्रम “बघवा संगत” की शुरुआत परिक्षेत्र सिझोरा बफर के ग्राम धरमपुरी से की हैl

वन्य जीव संरक्षण एवं ग्राम विकास पर चर्चा

इस अवसर पर प्रस्तुतिकरण, वीडियो, शार्ट मोटिवेशनल फिल्म आदि के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण एवं ग्राम विकास के विषयों पर परिचर्चा की गई। कान्हा टाइगर के एसडीओ आशीष पांडे ने बताया कि कान्हा टाइगर रिजर्व से लगे ग्रामों में रहने वाले निवासियों के साथ संवाद करने के लिए नियमित रूप से एक कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है जिसे बघवा संगत नाम दिया गया है।

महिला ड्रग तस्कर सीमा नाथ गिरफ्तारः घर से मिला आधा किलो ब्राउन शुगर और 48 लाख 50 हजार नकद,

नियमित रूप से गांवों में शाम को यह कार्यक्रम प्रस्तावित

इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों तक पहुंचकर उनके साथ विचारों का आदान प्रदान किया जाएगा और उनकी समस्याओं आदि के बारे में चर्चा कर उसका समाधान किया जाएगा। वन्यजीव संरक्षण के विषय में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। आज भारी बारिश के बीच पोला त्यौहार के अवसर पर शाम में ग्रामीणों की उपस्थिति ने हमारा उत्साह बढ़ाया है। नियमित रूप से गांवों में शाम को यह कार्यक्रम प्रस्तावित है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H