लखनऊ। अंतरिक्ष यात्रा से लौटने के बाद एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला 41 दिन बाद लखनऊ पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर एस्ट्रोनॉट बनकर पहुंचे स्कूली बच्चों ने उनका वेलकम किया। इस दौरान उनका पूरा परिवार भी मौके पर मौजूद रहा। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खुद एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला को रिसीव किया।

बचपन के स्कूल पहुंचे शुभांशु शुक्ला

एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला का स्वागत करने के लिए हजारों लोग एयरपोर्ट पर तिरंगा लेकर पहुंचे थे। इस दौरान पूरा एयरपोर्ट ढोल-नगाड़ों और भारत माता की जयकारों से गूंजता रहा। एयरपोर्ट से सीधे वे थार जीप पर सवार हुए और उसके 10 किलोमीटर चलने के बाद थार से उतरकर रथ में सवार हो गए। रोड शो के दौरान शुभांशु शुक्ला अपने बचपन के स्कूल पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह उनका फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया गया।

READ MORE: PDA मतलब पीड़ित, दुखी, अपमानित..! पूजा पाल का बड़ा दावा, कहा- सपा के पोषित माफिया मेरी हत्या कर सकते हैं

मां और बहन हुए इमोशनल

स्कूल में आयोजित वेलकम कार्यक्रम के दौरान शुभांशु की मां और बहन को स्टेज पर बुलाया गया। इस खास पल में दोनों इमोशनल हो गईं। मां आशा शुक्ला तो बेटे शुभांशु को गले लगाकर रो पड़ीं। इस दौरान शुभांशु शुक्ला ने हाऊ द जोश के साथ शुरुआत की और कहा कि आज मेरे लिए बहुत डिफरेंट फीलिंग है। आप सबने जो कुछ किया उसके लिए आभार।

READ MORE: निक्की मर्डर केस में मिस्ट्री गर्ल की एंट्री; हर दिन रात भर विपिन रहता था घर के बाहर, दिन में घर लौटने पर करता था बवाल, आखिर क्या है दोनों का कनेक्शन?

मैं बहुत खुश हूं मुझे बहुत सप्राइज मिले

शुभांशु शुक्ला ने कहा कि मैं उतना टैलेंटेड नहीं हुं जितना आप लोग हो। आप लोग भी भविष्य में बहुत तरक्की करोगे। मैं पिछले 1 साल से काम कर रहा था। सही समय पर सही अपॉर्च्युनिटी मिली। किसी ने नहीं पूछा की स्टेशन पर क्या किया। सबने पूछा आप एस्ट्रोनॉट कैसे बने। मैं बहुत खुश हूं मुझे बहुत सप्राइज मिले। मुझे घर वापस आकर बहुत खुशी मिली।