लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर ऐतिहासिक Axiom4 मिशन के सफलतापूर्वक संचालन और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से कुशल वापसी के बाद देश के सपूत, अंतरिक्ष यात्री और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने शिष्टाचार भेंट की.

भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) लखनऊ पहुंच गए हैं. अंतरिक्ष यात्रा से लौटने के बाद वे पहली बार अपने शहर पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शॉल पहनाकर और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इतना ही नहीं एस्ट्रोनॉट बनकर पहुंचे स्कूली बच्चों ने भी शुभांशु का स्वागत किया. इस दौरान उनके माता पिता भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : स्वागतम् लखनऊ के लाल : अपने शहर पहुंचे शुभांशु शुक्ला, एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत, डिप्टी सीएम समेत माता पिता भी रहे मौजूद
बता दें कि शुभांशु शुक्ला, एक्सिओम-4 निजी अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे, जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ और 26 जून को आईएसएस पर पहुंचा. वे 15 जुलाई को पृथ्वी पर वापस लौटे. बीते शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक विमान में बैठे हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. उन्होंने लिखा, ‘भारत वापस आने के लिए विमान में बैठते ही मेरे दिल में कई तरह की भावनाएं उमड़ रही हैं.’
उन्होंने आगे लिखा था कि ‘मुझे उन शानदार लोगों को पीछे छोड़कर जाने का दुख है जो इस मिशन के दौरान पिछले एक साल से मेरे दोस्त और परिवार थे. मैं मिशन के बाद पहली बार अपने सभी दोस्तों, परिवार और देश के सभी लोगों से मिलने को लेकर भी उत्साहित हूं. मुझे लगता है जिंदगी यही है – सब कुछ एक साथ.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें