Prashant Kishor Attacks Rahul Gandhi: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति की गरमाहट बढ़ रही है। इस बीच नेताओं के बीच जुबान जंग पहले से और भी तेज हो गई है। इसी क्रम में जन-सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है।
कांग्रेस की बिहार में कोई औकात नहीं-PK
पीके ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट शब्दों में कहा कि, राहुल गांधी और कांग्रेस की बिहार में कोई औकात नहीं है। यह लोग राजद के पिछलग्गू दल मात्र हैं। उन्होंने आगे कहा कि, राहुल गांधी को कौन गंभीरता से लेता है? वे महागठबंधन जितनी ताकत लगाकर सभा में भीड़ तो जुटा लेते हैं, पर असली असर नहीं होता। गांव में हमारी सभाओं में इससे भी ज्यादा लोग आते हैं।
राहुल की प्रेस वार्ता पर टिप्पणी
प्रशांत किशोर ने यह टिप्पणी राहुल गांधी की “वोटर अधिकार यात्रा” के दौरान की गई प्रेस वार्ता पर आधारित की है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि, इस यात्रा का कोई वजूदहीन प्रभाव बिहार में नहीं दिख रहा। इस सियासी सफर के बावजूद भी राहुल गांधी का जनसामान्य पर असर सीमित ही नजर आता है।
यात्रा से नहीं होगा कोई फायदा- पीके
गौरतलब है कि इससे पहले भी वोटर अधिकार यात्रा को लेकर प्रशांत किशोर राहुल गांधी पर निशाना साध चुके हैं। प्रशांत किशोर ने कहा था कि, राहुल गांधी को बिहार के जिलों का नाम तक नहीं पता है। पीके ने कहा था कि कभी कांग्रेस बिहार की एक बड़ी ताकत हुआ करती थी लेकिन आज उसका कोई वजूद नहीं बचा है। इस यात्रा से कोई फायदा नहीं होने वाला है।
ये भी पढ़ें- OMG! बिहार में भू-माफियाओं ने बेच दी NHAI की जमीन, CM नीतीश ने हाल ही में किया था शिलान्यास
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें