नितिन नामदेव, रायपुर। गोगांव स्थित शासकीय स्कूल में अवैध शुल्क वसूली को लेकर सोमवार को हंगामा खड़ा हो गया। छात्रों और अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वहीं NSUI और युवा कांग्रेस भी समर्थन में मैदान पर उतर आई। इस दौरान स्कूल की प्रचार्या को मामले में कार्रवाई के लिए ज्ञापन भी सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों पर आर्थिक दबाव डाल रहा है और अभिभावकों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है।

NSUI जिला सचिव संस्कार पांडे ने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा पहले ही विद्यार्थियों से शाला विकास शुल्क के रूप में एक हजार से बारह सौ रुपये तक की राशि ली जा चुकी है। इसके बावजूद अब परीक्षा शुल्क के नाम पर पुनः चार सौ अस्सी से सात सौ पचास रुपये तक वसूले जा रहे हैं। छात्रों और अभिभावकों द्वारा जब इस पर सवाल उठाए गए, तो उन्हें धमकी दी गई, जिसमें जेल भेजने जैसी बातें भी कही गईं। जो शिक्षा के लोकतांत्रिक स्वरूप के बिल्कुल विपरीत है। NSUI ने स्कूल प्रबंधन से मांग की है कि यह अतिरिक्त शुल्क वसूली तुरंत बंद की जाए, परीक्षा से जुड़े खर्च पूर्व में लिए गए विकास शुल्क से ही पूरे किए जाएं, और छात्रों-अभिभावकों के साथ किसी भी प्रकार की धमकी या प्रताड़ना न की जाए।

संस्कार पांडे ने आगे कहा कि शिक्षा के नाम पर की जा रही अनियमितताओं को लेकर संगठन पूरी तरह सतर्क है और यदि विद्यालय प्रशासन इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं करता, तो यह विषय जिला शिक्षा अधिकारी और राज्य शिक्षा विभाग के समक्ष उठाया जाएगा। छात्रहित में जनांदोलन की संभावना से भी इनकार नहीं किया गया है। NSUI ने स्पष्ट किया है कि वह छात्रों और अभिभावकों के हितों की रक्षा के लिए लगातार सक्रिय रहेगा और शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा। इस दौरान रामेश्वर साहू ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस ने कहा कि बच्चों की संख्या को देखते हुए हम सीधे स्कूल पहुंचे। शाला का विरोध किया है। युवा कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद अतिरिक्त लिए जा रहे फीस को प्रिंसिपल ने वापस करने का आश्वासन दिया। इस दौरान कांग्रेस नेता राम साहू, लोकेश साहू, वीरेंद्र गुप्ता (वार्ड अध्यक्ष), घनश्याम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद रहे।