बिग बॉस 19 का एकलौता विदेशी चेहरा, कौन हैं Natalia Janoszek?

नतालिया जानोसजेक इकलौती विदेशी चेहरा हैं जिनकी एंट्री बिग बॉस 19 के घर में हुई है, उनका बॉलीवुड से गहरा नाता है.

नतालिया जानोसजेक एक पॉलिश एक्ट्रेस हैं. इसके अलावा वह लेखिका और गायिका भी हैं

35 वर्षीय नतालिया एक्ट्रेस के साथ ही मॉडल और टीवी पर्सनालिटी भी हैं। वो कभी ब्यूटी पेजेंट्स में भी भाग ले चुकी हैं

पोलैंड के बिल्स्को-बियाला में जन्मी नतालिया ने बेहद छोटी उम्र से ही स्टेज शो में भाग लेना शुरू कर दिया था

नतालिया जानोसजेक ने ‘बिहाइंड द सीन्स ऑफ बॉलीवुड’ किताब लिखी है,  जिसमें उन्हें अपने बॉलीवुड अनुभव के बारे में लिखा है.

साल 2022 में उन्होंने पोलिश सीरियल ‘डांसिंग विद द स्टार्स’ में अपने डांस का जलवा दिखाया था

नतालिया ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत सोलह वर्ष की उम्र में की थी, अब तक वह कई अंतर्राष्ट्रीय ब्यूटी प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं.

नतालिया जानोसजेक की फ्लेम: एन अनटोल्ड लव स्टोरी, द ग्रीन फेयरी और द लीगल ड्रामा चिकन करी लॉ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है.

इसके अलावा हाल ही में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आ चुकी हैं

Bigg Boss 19: गौरव खन्ना की वाइफ की 10 तस्वीरें, खूबसूरती में बॉलीवुड ऐक्ट्रेस को देती है टक्कर