Vishwakarma Jayanti 2025: भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि पर विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी. बुधवार, 17 सितंबर 2025 को होने वाली यह पूजा खास तौर पर उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, जो औजारों, मशीनों और निर्माण कार्यों से जुड़े हैं. मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का प्रथम शिल्पी और देवताओं का वास्तुकार माना जाता है. यही कारण है कि इस दिन कारखानों, कार्यस्थलों और मशीनों की पूजा की परंपरा सदियों से चली आ रही है. 17 सितंबर का दिन सिर्फ धार्मिक ही नहीं बल्कि श्रमिकों और कामगारों की आस्था से भी जुड़ा पर्व है. तकनीक और परिश्रम के देवता विश्वकर्मा की यह पूजा हर वर्ग के लिए प्रगति और समृद्धि का संदेश देती है.

Also Read This: Hartalika Teej 2025: आज करु भात के साथ शुरू होगा निर्जला व्रत, जानें परंपरा और धार्मिक महत्व

Vishwakarma Jayanti 2025

Vishwakarma Jayanti 2025

विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त (Vishwakarma Jayanti 2025)

आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 17 सितंबर को देर रात 12 बजकर 21 मिनट से शुरू होगी. साधक अपनी सुविधा अनुसार समय पर स्नान-ध्यान कर विश्वकर्मा जी की पूजा कर सकते हैं.

Also Read This: Solar Eclipse: जल्द लगने वाला है साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, केवल इन देशों में आएगा नजर…