Hartalika Teej Fasting: महिलाओं के लिए लगातार चार दिन की विशेष धार्मिक शुरुआत हो चुकी है. महिलाएं चार दिन लगातार व्रत करने जा रही हैं. अधिकतर महिलाओं का सोमवार का व्रत रहता है जो आज 25 अगस्त को है. इस क्रम में 26 अगस्त को हरतालिका तीज, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी और 28 अगस्त को ऋषि पंचमी का व्रत मनाया जाएगा. इन चार दिनों तक महिलाएं निरंतर उपवास, पूजा और आराधना में संलग्न रहेंगी.

हरतालिका तीज का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है. मान्यता है कि माता पार्वती ने इसी दिन भगवान शिव को पति स्वरूप प्राप्त किया था. महिलाएं निर्जला व्रत कर अपने पति की दीर्घायु और वैवाहिक सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. इसके अगले ही दिन यानी 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. गणपति बप्पा के स्वागत के साथ श्रद्धालु विघ्नहर्ता से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करेंगे. यह व्रत संतान की सुख-समृद्धि के लिए महिलाएं रखती हैं.

Also Read This: Vishwakarma Jayanti 2025: कब मनाई जाएगी विश्वकर्मा जयंती? जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

Hartalika Teej Fasting
Hartalika Teej Fasting

इसके बाद 28 अगस्त को ऋषि पंचमी का व्रत मनाया जाएगा. यह व्रत स्त्रियों के लिए पापमोचन और शुद्धि का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन सप्तऋषियों की पूजा कर महिलाएं जीवन में हुए किसी भी त्रुटि या अशुद्धि से मुक्ति पाती हैं.

Hartalika Teej Fasting. लगातार चार दिनों तक व्रत करना जहां आस्था और विश्वास का परिचायक है, वहीं यह महिलाओं के धैर्य, शक्ति और संयम की मिसाल भी है. दिन-रात पूजा-अर्चना, उपवास और धार्मिक कार्यों में संलग्न रहकर महिलाएं परिवार और समाज में धार्मिक वातावरण निर्मित करती हैं. महिलाओं की इस तपस्या से परिवार में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है. ऐसे में परिवार और समाज को भी चाहिए कि महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और उनके प्रयासों की सराहना करें.

Also Read This: Hartalika Teej 2025: आज करु भात के साथ शुरू होगा निर्जला व्रत, जानें परंपरा और धार्मिक महत्व